अफगानी स्पिनरों के आगे पस्त हुआ नीदरलैंड्स, 179 पर सिमटी पारी

Webdunia
शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (17:30 IST)
AFGvsNED अफगानिस्तान स्पिनरों के सामने आज नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम महज 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ का इकाना स्टेडियम अफगानिस्तान का घरेलू मैदान भी माना जाता है। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले पॉवरप्ले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज डाऊड के रन आउट से बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढहने लग गई। अफगानिस्तान ने आज 4 स्पिन गेंदबाज खिलाए थे और चारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट (86 गेंद में 58 रन) की जुझारू पारी के बावजूद नीदरलैंड की टीम आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ 46.3 ओवर में 179 रन पर आउट हो गयी।एंजेलब्रेक्ट ने एक छोर से विकेटों के पतन के बाद दूसरे छोर से अफगानिस्तान के स्पिनरों का डट कर सामना किया जिससे टीम 47 ओवर तक बल्लेबाजी करने में सफल रही। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाये।

पहले ओवर में वेस्ली बारेसी (एक रन) का विकेट गंवाने के बाद मैक्स ओडोड (40 गेंद में 42 रन) और कोलिन एकरमैन (35 गेंद में 29 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 70 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। ओडोड और एकरमैन ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये। ओडोड ने नौ तो वही एकरमैन ने अपनी पारी में चार चौके लगाये।

इन दोनों बल्लेबाजों के साथ कप्तान बास डी लीडे (शून्य) के रन आउट होने से टीम की पारी लड़खड़ा गयी। टीम का स्कोर एक विकेट पर 73 रन से 20 ओवर के अंदर पांच विकेट पर 92 रन हो गया। अफगानिस्तान के शानदार क्षेत्ररक्षण के साथ नीदरलैंड के बल्लेबाजों को विकेटों के बीच खराब दौड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा।एंजेलब्रेक्ट ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा जबकि अफगानिस्तान के स्पिनरों ने दूसरे छोर से शिकंजा कसे रखा।  

अफगानिस्तान के विकेटकीपर इकरम अलीखिल ने तीन रन आउट, एक स्टंप और दो कैच लपक कर छह खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाने में अपना योगदान दिया।अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नूर अहमद को दो और मुजीब उर रहमान को एक सफलता मिली।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

Ranji Trophy के लिए भी फिट नहीं मोहम्मद शमी, नहीं खेलेंगे मध्य प्रदेश और कर्नाटक के खिलाफ

कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला वनडे रैंकिंग की टॉप 10 में शामिल लेकिन मंधाना आगे

ओलंपिक 2036 की मेजबानी करने के लिए भारत ने उठाया पहला कदम

संदिग्ध निकला शाकिब अल हसन का गेंदबाजी एक्शन, जल्द होगी जांच

भारत को कमजोर समझने की गलती ना दोहराए, पेसर की ऑस्ट्रेलिया को हिदायत

अगला लेख
More