AFGvsBANG बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने धर्मशाला में घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 37 ओवरों में 156 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान टीम 100 पार होने के बाद लगातार विकेट गंवाती रही। शाकिब अल हसन और मेहंदी मिराज हसन की स्पिन गेंदबाजी का अफगानी टीम के पास कोई जवाब नहीं था।
गुरबाज और हशमतुल्लाह शाहिदी तीसरे विकेट की बड़ी साझेदारी कर रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान और स्पिनर मिराज ने पांच गेंद के भीतर दो विकेट ले लिये।मिराज ने शाहिदी को पवेलियन भेजा जबकि गुरबाज को रहमान ने डीप में तांजिद हसन के हाथों लपकवाया।
इन झटकों से अफगान टीम उबर नहीं सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे ।टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लेने वाले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने भी शानदार गेंदबाजी की । अफगानिस्तान के बल्लेबाज उनकी स्पिन का सामना नहीं कर सके ।