बर्मिंघम। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला ने एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए लेकिन वह सबसे तेज 8000 रन पूरे करने में भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
ओपनर अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप मुकाबले में अपनी 55 रन का पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 179 मैच में 8000 रन पूरे किए।
अमला 176वीं पारी में 8000 रन पर पहुंचे हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट ने 175 पारियों में 8000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। अमला का इस विश्व कप में यह पहला अर्धशतक था।
अमला ने विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में लगातार दो अर्धशतक बनाए थे लेकिन विश्व कप में वह इससे पहले तक 13, 6, 6 और नाबाद 41 के स्कोर बना पाए थे। अमला ने अपना 28वां अर्धशतक बनाया और इसके साथ ही 8000 रन भी पूरे कर लिए।