Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

World Cup में कुलदीप और चहल दोनों नहीं चले तो बढ़ जाएगी भारत की परेशानी

हमें फॉलो करें World Cup में कुलदीप और चहल दोनों नहीं चले तो बढ़ जाएगी भारत की परेशानी
, सोमवार, 1 जुलाई 2019 (23:10 IST)
बर्मिंघम। इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज मोंटी पानेसर का मानना है कि मौजूदा विश्व कप में अगर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल दोनों एक साथ किसी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे तो भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
 
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो और जेसन राय ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और टीम ने दोनों स्पिनरों के 20 ओवरों से 160 रन बटोरे। हरियाणा के लेग स्पिनर चहल ज्यादा महंगे साबित हुए जिन्होंने 10 ओवर में बिना किसी सफलता के 88 रन लुटाए। यह विश्व कप में किसी भी भारतीय का सबसे खराब गेंदबाजी आंकड़ा है।
 
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को जीत के लिए 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 31 रनों से हार गई। पानेसर ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि उनके लिए कोई मैच बुरा हो सकता है। इससे पता चलता है कि दोनों जब एकसाथ अच्छी गेंदबाजी नहीं करते हैं तब भारत के लिए स्थिति मुश्किल हो जाएगी।
 
इंग्लैंड के लिए 50 टेस्टों में 167 विकेट लेने वाले पानेसर ने कहा कि भारत को अच्छा करने के लिए यह जरूरी है कि दोनों में से कम से कम एक स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करे। अगर दोनों अच्छा प्रदर्शन करते है तो यह शानदार होगा लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा नहीं हो सका और शुरू से ही बल्लेबाज उन पर हावी हो गए। पानेसर ने कहा कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज राय और बेयरस्टो ने बेखौफ बल्लेबाजी से भारतीय स्पिनरों की लय बिगाड़ दी। 
 
इंग्लैंड को 2012 में भारत में टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पानेसर ने कहा कि बेयरस्टो और राय बेखौफ होकर खेले। उन्होंने फ्लाइटेड गेंदों का सामना आगे बढ़कर किया। वे फ्लाइट से डरे नहीं और उन्होंने बड़े शॉट लगाए। पानेसर ने कहा कि छोटी बाउंड्री और रिवर्स स्वीप को सही तरीके से खेलना इंग्लैंड के पक्ष में गया। 
 
उन्होंने कहा कि एक स्पिनर के तौर पर मैं यह समझ सकता हूं कि यह मुश्किल है। बाद में स्टोक्स ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। एक बार जब आपकी गेंद पर रन बन जाते हैं तो आप सोचने लगते है कि क्या करूं? आप राय मांगने के लिए कप्तान के पास जाते हैं। इससे आपकी लय बिगड़ती है। ऐसे में बल्लेबाज आप पर हावी हो जाता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SLvsWI Live : निकोलस पूरन ने विश्व कप में पहला शतक जड़ा