वर्ल्ड कप में हार के बाद क्या कोहली की कप्तानी पर मंडरा रहा है खतरा?

Webdunia
मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (07:31 IST)
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर वेस्टइंडीज दौरे को लेकर है। खबरों के अनुसार विराट कोहली भी वेस्टइंडीज दौरे पर जा सकते हैं। पहले ये खबरें थीं कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कोहली दौरे पर क्यों जाना चाहते हैं। कहीं कोहली को टीम की कप्तानी जाने का डर तो नहीं सता रहा है।
 
खबर के मुताबिक विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर जा सकते हैं। वे एक महीने के इस दौरे पर वनडे, टी-20 सीरीज के साथ-साथ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा होंगे। पहले इस तरह की खबरें थीं कि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है। अब बताया जा रहा है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर जा सकते हैं।
 
मीडिया में ये भी खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए दो कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। विराट कोहली को टेस्ट और रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाने पर विचार किया जा सकता है। हालांकि इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन 19 जुलाई को हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More