काहे के कोहली महान, फैब फोर में है सबसे पीछे

Webdunia
रविवार, 23 जून 2019 (08:53 IST)
टीम इंडिया भले ही अब तक अविजित रही है लेकिन विराट कोहली के फैंस को अभी तक एक भी शतक नहीं मिला है। हालांकि 4 में से 3 मैचों में वह 3 अर्धशतक बना चुके हैं जो ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ आया है लेकिन उनके कद के अनूरूप शतक न आना चिंताजनक है।
 
यही नहीं विश्व क्रिकट के फैब 4 कहे जाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली स्मिथ की बराबरी पर हैं। इसका दूसरा पहलू यह भी देखा जा सकता है कि सलामी बल्लेबाजों ने ही इतने रन बना दिए हैं कि कोहली को मौका नहीं मिला है। लेकिन रनों की दौड़ में कोहली तीसरे नंबर पर खेलने वाले अपने समकालीन बल्लेबाजों से इस विश्वकप में काफी पीछे हैं। हालांकि सबसे अधिक रन अभी डेविड वार्नर के हैं।
 
जो रूट -417 रन 
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अब तक विश्वकप में 2 शतक जमा लिए हैं। वह कुल 417 रन बनाकर फैब 4 में टॉप पर है। 
 
स्टीव स्मिथ 
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी अभी तक कोई भी शतक नहीं जमाया है लेकिन रनों के लिहाज से वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने अब तक 244 रन बनाए है।
 
विराट कोहली 
इन सबसे उंचा स्थान रखने वाले विराट कोहली भी कुल 244 रन ही बना चुके हैं और स्मिथ की बराबरी पर खड़े हैं। यही नहीं वह अब तक एक शतक का इंतजार कर रहे हैं।
 
केन विलियम्सन 
कीवी कप्तान और बल्लेबाज केन विलियम्सन ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से हुए मैच में शतक जड़ा था। अब तक वह 373 रन बना चुके हैं।
Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More