World Cup : गांगुली की टीम इंडिया को सलाह, पाकिस्तान के खिलाफ खुद को दावेदार न समझें

Webdunia
शनिवार, 15 जून 2019 (22:23 IST)
मैनचेस्टर। भारतीय क्रिकेट के दो बड़े दिग्गजों सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में भारत को यह सोचकर मैदान में नहीं उतरना चाहिए कि वह ही जीत का दावेदार होगा। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान को कम आंकने का खामियाजा भुगत चुकी है।
 
गांगुली ने कहा कि भारत को सावधान रहना होगा। उसे मैच में यह सोचकर नहीं जाना चाहिए कि वह ही जीत का दावेदार है। मुझे लगता है कि उसने 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा (पाकिस्तान को कम आंकने की गलती) किया था और पाकिस्तान ने उसे हरा दिया था। यह शानदार मुकाबला होने वाला है। 
 
मास्टर ब्लास्टर ने भी कहा कि भारतीय टीम को चिर प्रतिद्वंदवी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। पाकिस्तान की टीम हमेशा से अप्रत्याशित रही है और वह एक खतरनाक टीम है। ऐसे में भारतीय टीम उसे हल्के में नहीं लेगी। भारतीय टीम जो भी कदम उठाएगी, उसके लिए पूरी तरह आश्वस्त होना होगा। पूरी योजना और तैयारी के साथ मैच के लिए जाना होगा। दोनों दिग्गजों ने माना कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट मैच से कहीं अधिक का होता है।
 
गांगुली ने कहा कि दोनों देशों के बीच मुकाबले को लेकर लोगों की भावनाएं चरम पर होती हैं और काफी रोमांच होता है। ऐसे में रविवार को मैनचेस्टर में होने वाला मुकाबला काफी बड़ा होने वाला है। कप्तान के तौर पर मैं 2003-04 में पहली बार पाकिस्तान गया था। हम पहले वहां कभी नहीं जीते थे लेकिन उस दौरे पर टेस्ट और एकदिवसीय मैच दोनों में जीत दर्ज करने में सफल रहे। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की मेरी यादें भारतीय क्रिकेट का सुनहरा दौर रहा है।
 
तेंदुलकर ने भी 2003 दौरे की तैयारियों को याद करते हुए कहा कि 1 साल पहले (2002) हमने एक-दूसरे के खिलाफ खेला था और लोग इस दौरे की चर्चा करने लगे थे। लोग कहते थे कि कुछ भी हो जाए, हमें हारना नहीं चाहिए। दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ नहीं, बहुत कम खेलते हैं इसलिए इस मुकाबले को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर आपको विश्व कप जीतना है, तो आपको लगातार टीमों को हराना होगा। भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से सबसे बड़ा मुकाबला होता है। आईसीसी को भी यह पता है। उन्होंने मैच के लिए जैसे ही टिकट की बिक्री शुरू की, 15 मिनट के अंदर सारे टिकट बिक गए और भारत-पाकिस्तान के मैच का यही महत्व है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More