ICC World Cup 2019 : फिंच का आतिशी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हराया

Webdunia
शनिवार, 15 जून 2019 (22:30 IST)
लंदन। ओपनर और कप्तान आरोन फिंच (153) के आतिशी शतक और स्टीवन स्मिथ (73) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की बड़ी साझेदारी के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (55 रनों पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 87 रनों से पीटकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 334 रनों का मजबूत स्कोर बनाया जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 115 रनों की ठोस शुरुआत के बाद 45.5 ओवरों में 247 रन ही बना सकी। चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों में चौथी जीत और 8 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है जबकि श्रीलंका को 4 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
 
'प्लेयर ऑफ द मैच' बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने अपनी इस पारी से अपने सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर की बराबरी कर ली। उन्होंने इस साल 24 मार्च को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 153 रन बनाए थे और अब ओवल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 153 रन बनाए। फिंच का यह 14वां वनडे शतक हैं। उन्होंने 132 गेंदों की पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने शानदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।
 
फिंच ने ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। पिछले मैच में शतक बनाने वाले वॉर्नर ने इस बार 48 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 10 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर और ख्वाजा के विकेट धनंजय डिसिल्वा ने लिए। लेकिन इसके बाद फिंच और पूर्व कप्तान स्मिथ ने जबरदस्त साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।
 
फिंच टीम के 273 और स्मिथ 278 के स्कोर पर आउट हुए। फिंच को इसुरु उडाना और स्मिथ को लसित मलिंगा ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी अंतिम ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। उडाना ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अपने सीधे थ्रो से रनआउट किया।
 
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के 334 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवरों में 94 रन जोड़े। चोट से उबरकर इस मैच में वापसी करने वाले नुवान प्रदीप ने 10 ओवरों में 88 रन लुटाए जबकि उडाना ने 57 रनों पर 2 विकेट, डिसिल्वा ने 40 रनों पर 2 विकेट और मलिंगा ने 61 रनों पर 1 विकेट लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। श्रीलंका एक समय 32 ओवरों में 2 विकेट पर 186 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देता दिखाई दे रहा था लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज लड़खड़ा गए और अपने विकेट गंवाते चले गए। स्टार्क ने 4 और केन रिचर्ड्सन ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी।
 
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 97 रन बनाए जबकि उनके जोड़ीदार कुशल परेरा ने 36 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए लेकिन उनके बाद के बल्लेबाजों ने विकेट पर टिकने का कोई जज्बा नहीं दिखाया।
 
कुशल मेंडिस ने 30 और लाहिरू तिरिमाने ने 16 रन बनाए बाकी बल्लेबाज 'आयाराम-गयाराम' की तर्ज पर पैवेलियन लौटते रहे और मुकाबला एकतरफा बन गया।
 
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज कर मजबूती के साथ सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। स्टार्क ने 55 रनों पर 4 विकेट और रिचर्ड्सन ने 41 रनों पर 3 विकेट लिए। पैट कमिंस को 2 और जैसन बेहरनडोर्फ को 1 विकेट मिला। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More