Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

World Cup : हार्दिक पांड्या बोले, डेढ़ अरब लोगों को भारत से विश्व कप जीतने की उम्मीद

हमें फॉलो करें World Cup : हार्दिक पांड्या बोले, डेढ़ अरब लोगों को भारत से विश्व कप जीतने की उम्मीद
, गुरुवार, 13 जून 2019 (16:00 IST)
नाटिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम पर अपेक्षाओं का भारी बोझ है लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने यह कहकर उसे कम करने की कोशिश की कि 'संभवत: केवल डेढ़ अरब लोग ही' उनसे विश्व कप जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं।
 
भारत के विश्व कप अभियान में पांड्या सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। हार्दिक ने आईसीसी द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा कि किसी तरह का दबाव नहीं है, क्योंकि केवल 1 अरब 50 करोड़ लोग ही उम्मीद लगाए हुए हैं इसलिए कोई दबाव नहीं है। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य विश्व कप जीतना है।
 
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि 14 जुलाई को कप मेरे हाथ में हो। मैं बस इसी के बारे में सोच रहा हूं। यहां तक कि जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तब भी मुझे अजीब-सी खुशी मिलती है। मेरी योजना बहुत सरल है- विश्व कप जीतना। मैं इसकी उम्मीद कर रहा हूं और मैं खुद से ऐसी आस लगाए हुए हूं।
 
हार्दिक ने कहा कि भारत की तरफ से खेलना मेरे लिए सब कुछ है। यह मेरी जिंदगी है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो इस खेल के प्रति प्यार और जुनून से क्रिकेट खेलता हूं। मुझे चुनौतियां पसंद हैं। पिछले साढ़े 3 साल से मैं इसकी तैयारियां कर रहा हूं और अब समय आ गया है।
 
इस क्रिकेटर ने कहा कि अपने करियर के दौरान उन्हें जिन संघर्ष से गुजरना पड़ा, उनसे उन्हें यह सीख मिली कि परिस्थिति कैसी भी हो, हमेशा खुश रहना है। मैं हमेशा खुश रहता हूं। मैं खुश रहना पसंद करता हूं, भले ही मेरी जिंदगी में कुछ भी हो रहा हूं। मैं और मेरा भाई (क्रुणाल) आपस में बात कर रहे थे और उसने कहा कि हम दोनों भाई हमेशा खुश रहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि क्योंकि जहां से हम आए हैं, हमारे लिए हर चीज बोनस की तरह है। हार्दिक ने याद किया कि विश्व कप 2011 की जीत के बाद उन्होंने कैसे जश्न मनाया था और तब उन्होंने देश की तरफ से खेलने का सपना देखा था। कुछ दिन पहले मेरे एक मित्र ने मुझे एक तस्वीर भेजी थी और पूछा था क्या तुम्हें इसकी याद है? मैंने कहा- 'हां जरूर।'
 
हार्दिक ने कहा कि उसने भारतीय टीम की विश्व कप 2011 में जीत का जश्न मनाते हुए हमारी तस्वीर खींची थी। हम गली में निकल गए थे, क्योंकि वह त्योहार बन गया था। मैंने एक रात में इतने अधिक लोगों को बाहर नहीं देखा था। इससे मैं वास्तव में भावुक हो गया था। उन्होंने कहा कि 8 साल बाद मैं विश्व कप 2019 में खेल रहा हूं। यह एक सपना था और टीम के मेरे साथी मेरे भाई जैसे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने कहा, खाली गेंदें करना महत्वपूर्ण