अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान कोहली को भारी पड़ी यह गलती, मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

Webdunia
रविवार, 23 जून 2019 (15:11 IST)
साउथैम्प्टन। भारतीय कप्तान विराट कोहली पर शनिवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान आक्रामक तरीके से अपील करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार कि कोहली को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अत्यधिक अपील से संबंधित है।
 
शनिवार को मैच के दौरान यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर में घटी, जब कोहली अंपायर अलीम डार की ओर बढ़े। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रहमत शाह के पगबाधा आउट करने की अपील की गई थी।
 
यह आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लघंन है जिसमें न्यूनतम सजा अधिकारी की फटकार होती है जबकि अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस से 50 प्रतिशत कटौती, 1 या 2 डिमैरिट अंक होते हैं। कोहली ने अपराध स्वीकार कर इस जुर्माने को स्वीकार लिया है, जो मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के  मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा लगाया गया था इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
 
इसके अलावा कोहली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1 डिमैरिट अंक जुड़ गया है, जो सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के आने के बाद उनका दूसरा अपराध है। कोहली के अब 2 डिमैरिट अंक हैं। उन्हें 15 जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रिटोरिया टेस्ट के दौरान 1 डिमैरिट अंक मिला था।
 
जब एक खिलाड़ी 24 महीने के अंदर 4 या इससे ज्यादा अंक पर पहुंच जाता है तो इन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी प्रतिबंधित हो जाता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More