Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Cricket World Cup : दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज डेल स्टेन World Cup से बाहर

हमें फॉलो करें Cricket World Cup : दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज डेल स्टेन World Cup से बाहर
, मंगलवार, 4 जून 2019 (19:23 IST)
साउथेम्पटन। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ डेल स्टेन कंधे के चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने प्रतियोगिता तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हेंडरिक्स को टीम में शामिल किया है। 
 
35 वर्षीय स्टेन का कंधा आईपीएल के दौरान दूसरी बार चोटिल हो गया था। उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से 2 मैच खेले थे। 
 
आईसीसी ने पुष्टि की है कि आईसीसी विश्व कप 2019 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने बाकी टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन के स्थान पर ब्यूरोन हेंडरिक्स को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
webdunia
इसमें कहा गया है, ‘गेंदबाज स्टेन को दूसरी बार कंधे में चोट लगी जिस पर उपचार का खास असर नहीं पड़ा। इस वजह से वह निकट भविष्य में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह पर चुने गए हेंडरिक्स बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।’ 
 
स्टेन ने नेट पर अभ्यास भी किया था लेकिन वह कभी अपनी लय में नहीं दिखे। उन्होंने सोमवार को हाशिम अमला को गेंदबाजी भी की थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup 2019 : श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच का ताजा हाल