जो काम वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान नहीं कर सके, वो अकेले मोर्गन ने कर दिखाया

Webdunia
बुधवार, 19 जून 2019 (17:15 IST)
अफगानिस्तान के खिलाफ इयॉन मोर्गन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 गेंदों में रिकॉर्ड 17 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 148 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (90) और जो रूट (88) ने भी अर्द्धशतक जड़े जिससे इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इंग्लैंड का विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर होने के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड पर भी सर्वाधिक स्कोर है।
 
47 ओवर की 5वीं गेंद पर मोर्गन ने अपना 17वां छक्का जड़कर एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक छक्कों के क्रिस गेल, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स (सभी 16 छक्के) के रिकॉर्ड को तोड़ा। वे एकदिवसीय क्रिकेट में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने छक्कों से ही 100 से अधिक रन जुटाए। वे हालांकि अंतिम गेंद पर रहमत को कैच दे बैठे।
 
इस मैच में मोर्गन ने एक अनोखा रिकॉर्ड और बना लिया है। न केवल वे सर्वाधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं बल्कि किसी भी टीम से ज्यादा उनके छक्के हैं। अभी तक इस विश्व कप में पाकिस्तान की पूरी टीम ने 19 छक्के लगाए, वहीं भारत की टीम ने 16 छक्के लगाए हैं। ऐसे में इयॉन मॉर्गन के इस विश्व कप में जड़े 22 छक्के आश्चर्यचकित कर देते हैं।

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More