Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

World Cup : ट्रेनर शंकर बासु बोले, मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि शमी की फिटनेस

हमें फॉलो करें World Cup : ट्रेनर शंकर बासु बोले, मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि शमी की फिटनेस
, बुधवार, 19 जून 2019 (16:08 IST)
साउथैम्प्टन। भारत के 'स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग' कोच शंकर बासु मानते हैं कि टीम से जुड़ने के बाद मोहम्मद शमी का चोटों से मुक्त रहकर फिट रहना उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
 
विराट कोहली की फिटनेस को देखकर निश्चित रूप से कोई भी कोच खुश होगा। 50 साल का यह कोच इस बात से संतुष्ट है कि चोटों से मुक्त शमी और केदार जाधव भी अब फिटनेस के प्रति सचेत हो गए हैं, जो पहले कोई उचित फिटनेस ट्रेनिंग नहीं करते थे।
 
बासु ने कहा कि कोई भी कोच विराट को देखकर खुश होगा। उसकी सबसे बड़ी चीज यही है कि वह साल के प्रत्येक दिन किसी भी बोरियतभरे व्यायाम को करने को तैयार रहता है। वह अपने शरीर को जानता है और अगर वह ट्रेनिंग कर रहा है तो उसके अपनी दिनचर्या के संबंध में 100 सवाल होंगे। जब उसे जवाब मिल जाएगा तो वह उन्हें गंभीरता से उनका पालन करता है।
 
शमी पिछले सत्र में चोट की वजह से एक भी टेस्ट मैच में बाहर नहीं हुए। भारत के पूर्व जूनियर धावक से जब पूछा गया कि वह इसे अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि समझते हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि शायद, आप ऐसा कह सकते हो।
 
उन्होंने कहा कि और सोचो, वह पिछले साल फिटनेस टेस्ट में विफल रहा था और उसकी निजी जिंदगी में भी कुछ मुद्दे रहे थे। वापसी करने के बाद उसने शिद्दत से ट्रेनिंग करना शुरू किया। मैंने शमी को कहा था कि 20 दिन के लिए कड़ी ट्रेनिंग करने का कोई फायदा नहीं है।
 
बासु ने कहा कि आपको लगातार ट्रेनिंग करनी होती है। अब ट्रेनिंग उसकी जीवन शैली बन चुकी है। अब उसकी तेजी देखो, जो 5 मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट के दिन भी कम नहीं होती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रेस्तरां में झड़प, कप्‍तान गुलबदीन ने दिया यह बयान