Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हार की हैट्रिक देख एबी ने बोर्ड से मांगी विश्वकप 2019 में जगह, पेशकश हुई नामंजूर

हमें फॉलो करें हार की हैट्रिक देख एबी ने बोर्ड से मांगी विश्वकप 2019 में जगह, पेशकश हुई नामंजूर
, गुरुवार, 6 जून 2019 (13:28 IST)
रोहित शर्मा के शानदार नाबाद शतक (122) और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन (युजवेंद्र चहल 4 विकेट) की बदौलत भारत ने विश्व कप 2019 में शानदार आगाज करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। विश्वकप में  यह पहला अवसर है जब द. अफ्रीका लगातार 3 मैच हारा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से 104 रनों से और दूसरे मैच में बांग्लादेश से 21 रनों से हार गया था।(फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया)
दक्षिण अफ्रीकी टीम की यह हालत देखकर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड से संन्यास वापस लेने की पेशकश की है। गौरतलब है कि लगातार 3 मैच हारने के बाद अफ्रीकी टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।
 
हालांकि दक्षिण अफ्रीकी और एबी के दुनिया भर के फैंस इस पेशकश के बाद भी विश्वकप में उन्हें बल्लेबाजी करता हुआ न देख पाएं। सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक बोर्ड ने उनकी इस पेशकश पर विचार करना भी मुनासिब नहीं समझा। 
 
इसके मुख्यत: दो कारण गिनाए जा रहे हैं। पहला तो यह कि एबी ने मई 2018 में संन्यास ले लिया था और वह घरेलू क्रिकेट से दूर रहे। इस कारण वह चयन के मापदंड पर खरे नहीं उतर पाए। दूसरा यह कि एबी की अनुपस्थिति में दूसरे खिलाड़ियों ने जो राष्ट्रीय क्रिकेट में योगदान दिया, उस आधार पर टीम में उन्हें तरजीह न देना अन्याय होगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup : श्रीलंका के खिलाफ भी लय बरकरार रखने उतरेगा पाकिस्तान