जीत के बाद बोले पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद, उम्मीदें कायम रहना सुखद

Webdunia
रविवार, 30 जून 2019 (18:01 IST)
लीड्स। अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि सेमीफाइनल के लिए उम्मीदें बनी रहना सुखद है।
 
सरफराज ने मैच के बाद बल्लेबाजों की सराहना करते हुए कहा है कि बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम के संयुक्त प्रदर्शन के कारण ही टीम को जीत मिली। यह जीत हमारे लिए अहम है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन इसका श्रेय इमाद को जाता है कि जिस तरह उन्होंने आखिर तक बल्लेबाजी की और मैच जिताया, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। हमें पता था कि इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी परिस्थिति का पूरा फायदा उठाया।
 
पाकिस्तान की 8 मैचों में यह 4थी जीत थी और वह 9 अंकों के साथ तालिका में 4थे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला 5 जुलाई को बांग्लादेश के साथ होना है और तब तक उसे दूसरी टीमों के मैचों के परिणामों पर नजर रखनी होगी।
 
उन्होंने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की। खासकर बाबर आजम ने बेहतरीन पारी खेली। हमें मध्य ओवरों में एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन अंत में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में सभी खिलाड़ियों ने मेहनत की और यह जीत टीम के संयुक्त प्रदर्शन के कारण मिली है। हम सभी को पता है कि 4 मैचों के बाद अगले चारों मुकाबले जीतना इतना आसान नहीं होता है लेकिन हमने हर मैच में अच्छा करने की कोशिश की है।
 
कप्तान ने कहा कि पिछले मुकाबले में बाबर आजम और हारिस सोहैल ने दबाव को कम किया और पारी को संभाला था और इस मुकाबले में इमाद, शादाब और वहाब रियाज ने दबाव को संभालते हुए जिस तरह बल्लेबाजी की वह अद्भुत थी। मेरे ख्याल से रियाज के 15 रन वाकई काफी महत्वपूर्ण थे।
 
सरफराज ने कहा कि हमें पता है कि शाहिन आफरीदी एक शानदार गेंदबाज हैं और वे लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं। वे काफी मेहनत कर रहे है और इस मुकाबले में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अन्य गेंदबाज वहाब, आमिर, शादाब और इमाद ने भी अच्छी गेंदबाजी की और मुझे उम्मीद है कि वे आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा कि जाहिर है कि हम भी यह मुकाबला देखेंगे लेकिन हम मुकाबले के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। उम्मीद है कि बेहतर टीम यह मुकाबला जीतेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More