कल से बच्चों का वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने राज्यों को जारी किए दिशा-निर्देश

Webdunia
रविवार, 2 जनवरी 2022 (18:20 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि 15-18 वर्ष आयु समूह के किशोरों के टीकाकरण के दौरान कोविड टीकों में घालमेल से बचने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलग-अलग टीकाकरण केंद्र स्थापित करने सहित आवश्यक उपाय करने चाहिए। इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 15-18 आयु वर्ग के लोगों को केवल कोवैक्सिन ही दिया जाएगा। देश की वयस्क आबादी को कोवैक्सिन के अलावा कोविशील्ड और स्पुतनिक V टीके दिए जा रहे हैं।
दिशा-निर्देशों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन बातचीत की।
ALSO READ: लियोनल मेसी कोरोनावायरस की चपेट में, क्लब के 3 और खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में
मांडविया ने कहा कि टीकाकरण के दौरान टीकों के घालमेल से बचने के लिए, अलग कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी), अलग सत्र स्थल, अलग कतार (उसी सत्र में जहां वयस्क टीकाकरण चल रहा है) और अलग टीकाकरण टीम (यदि एक ही सत्र स्थल हो) होनी चाहिए।
 
बयान में कहा गया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे कोविन के जरिये लाभार्थियों का जिलावार अनुमान लगाकर और पहले से ही चिह्नित स्थलों के लिए कोवैक्सिन वितरण की योजना बनाकर टीके की अपनी आवश्यकता साझा करें।
 
मांडविया ने ओमिक्रॉन स्वरूप के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बयान में कहा गया है कि उन्होंने 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण और चिह्नित संवेदनशील वर्गों के लिए ‘एहतियाती खुराक’(तीसरी खुराक) के लिए हाल के फैसलों की भी समीक्षा की। ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने की।
 
मांडविया ने कहा कि ओमिक्रॉन स्वरूप अत्यधिक संक्रामक है, जिसके कारण मामलों में उच्च वृद्धि से चिकित्सा प्रणाली प्रभावित हो सकती है। बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने राज्यों को कोरोना के मामले में अत्यधिक वृद्धि के मद्देनजर बुनियादी ढांचे में सुधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ने की सलाह दी, ताकि भारत महामारी के इस प्रकरण से बच सके।
 
मांडविया ने कहा कि इस संबंध में, कोविड के विभिन्न स्वरूपों के बावजूद, तैयारी और सुरक्षा के उपाय समान हैं। उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जमीनी स्तर पर काम करने और निगरानी और नियंत्रण तंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी टीमों को फिर से सक्रिय करने का आग्रह किया।
 
टीकाकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें पात्र लाभार्थियों के लिए 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण और एहतियाती खुराक के संबंध में योजना बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
 
मांडविया ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे और वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्रियों में एस पांगन्यू फोम (नगालैंड), एनके दास (ओडिशा), डॉ प्रभुराम चौधरी (मध्य प्रदेश), एमए सुब्रमण्यम (तमिलनाडु), केशब महंत (असम), अनिल विज (हरियाणा), सत्येंद्र जैन (दिल्ली), अलो लिबांग (अरुणाचल प्रदेश), बन्ना गुप्ता (झारखंड), मंगल पांडे (बिहार), टीएस सिंह देव (छत्तीसगढ़) और चंद्रिमा भट्टाचार्जी (पश्चिम बंगाल) शामिल थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More