COVID-19 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा Corona हालात से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाएं

Webdunia
मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (01:42 IST)
मुंबई/ बेंगलुरु। महाराष्ट्र ने सोमवार को चार प्रदेशों- दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले लोगों के लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया, जबकि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों और केन्द्र सरकार को कोरोनावायरस से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है।

उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र और सभी राज्यों को कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के बारे में दो दिन के भीतर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों तथा प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके कोविड-19 हालात और टीका वितरण रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।

शीर्ष अदालत ने देशभर में कोविड-19 के मामलों में उछाल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में हालात 'बदतर' और गुजरात में 'नियंत्रण से बाहर' हो गए हैं। उसने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बदतर हालात के लिए तैयार रहना चाहिए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 44,059 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 91 लाख से अधिक हो गई है। अब तक 85,62,641 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

देश में लगातार 13वें दिन उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच लाख से कम रही। भारत में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,43,486 है, जो कुल संक्रमितों का 4.85 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे ऐहतियाती कदमों से संबंधित संशोधित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार राज्य सरकार ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से राज्य में आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।

राज्य के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा में हाल ही में कोविड-19 के काफी अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 हालात के मद्देनजर दिसंबर में स्कूल और विश्वविद्यालय-पूर्व कॉलेज नहीं खोलने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में बेंगलुरु में हुई उच्चस्तरीय बैठक में विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक दोबारा बैठक करने का भी फैसला लिया गया।

हिमाचल प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने 31 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रखने के फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में 15 दिसंबर तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का भी फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसले लिए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया, जो सात दिसंबर तक चलेगा। शहर के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी।(भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

अगला लेख
More