Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कानपुर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव, 4 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कानपुर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव, 4 गिरफ्तार

अवनीश कुमार

, बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (20:09 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हॉटस्पाट इलाके से कोरोना संक्रिमतों को पुलिस के साथ लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया गया। करीब 40-50 लोगों द्वारा सड़कों व छतों से पथराव शुरू कर दिया।
 
घटना का जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी सीसामऊ सर्किल फोर्स के साथ पहुंचे और हालात काबू में किए। मिली जानकारी के अनुसार बजरिया के जुगियाने के पास रहने वाली एक महिला बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी। महिला के संपर्क में आए परिजनों को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस बीते तीन दिनों से लगातार उन्हें लेने पहुंच रही थी ताकि उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके। लेकिन, किसी न किसी कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ता था।
 
बुधवार को एक बार फिर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। परिवार में शामिल एक बच्चे व पुरुष के साथ 7 लोगों को लेकर टीम जाने लगी। इस बीच, वहां इकट्‍ठा लोग उन्हें घर पर ही क्वॉरंटाइन करने की बात कहने लगे और देखते ही देखते 40-50 लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम पर देखते ही देखते छत से भी पथराव होने लगा। हमले में कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन सभी ने सुरक्षित स्थान पर छिपकर अपने आप को बचाया। 
 
डॉक्टरों व पुलिस पर पथराव की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय चमनगंज, बजरिया व सीसामऊ थानों से पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और पथराव करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने दो टूक कहा कि शासन व प्रशासन की ओर से ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश हैं। सभी प्रशासन का सहयोग करें और जो सरकारी कार्य में बाधा डालेंगे वह बख्शे नहीं जाएंगे। 
webdunia
पुलिस के सख्त तेवर देख माहौल बिगाड़ने वाले तुरंत ही घरों में छुप गए और हालात सामान्य हुए। इसके बाद पुलिस ने इलाके में पीएसी बल के साथ रुट मार्च किया और बल तैनात कर दिया। स्वास्थ्य व पुलिसकर्मियों पर पथराव की जानकारी पर डीआईजी/एसएसपी अनंत देव तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घटना जायजा लिया और सख्ती से माहौल बिगाड़ने व सरकारी कार्य में बांधा डालने वालों से निपटने की बात कही।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पथराव करने वाले अन्य लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करते हुए सभी पर एनएसए के साथ अन्य कठोरतम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में कोरोना वायरस को परास्त करने वाले 38 मरीज अपने घर लौटे