Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Omicron in Mumbai : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में धारा 144 लागू, रैलियों और प्रदर्शन पर रोक

हमें फॉलो करें Omicron in Mumbai : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में धारा 144 लागू, रैलियों और प्रदर्शन पर रोक
, शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (08:18 IST)
मुंबई। ओमिक्रॉन का खौफ अब देश में भी बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में भी शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए हैं। साढ़े तीन साल का एक बच्‍चा भी इनमें शामिल है। कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के राज्‍य में अब तक कुल 17 केस मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्‍ट्र में कोरोना के कुल 695 मरीज दर्ज किए गए हैं।

 
पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई आयुक्तालय क्षेत्र में आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी जिससे अगले 2 दिनों में रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लग गई है।
एक अधिकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त (अभियान) द्वारा जारी आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटों तक लागू रहेगा। कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन स्वरूप से मानव जीवन को होने वाले खतरे के साथ ही अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में कानून एवं व्यवस्था बहाल रखने के लिए इसे जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सजा दी जाएगी।(फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर है बूस्टर डोज, देता है 70 से 75% तक सुरक्षा