Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भोपाल में एक दिन में 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार,भदभदा पर बनाए गए 30 नए चितास्थल

5 दिन में 300 के करीब शवों को कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार

हमें फॉलो करें भोपाल में एक दिन में 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार,भदभदा पर बनाए गए 30 नए चितास्थल
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (09:51 IST)
भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। दिन प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राजधानी में 84 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। अकेले भदभदा विश्रामघाट में 47 कोरोना संक्रमित का हुआ अंतिम संस्कार हुआ।

रविवार को भदभदा विश्राम घाट में पर कुल 58 मृतक देह पहुंची जिसमें 47 कोरोना पॉजिटिव मृतक की डेड बॉडी शामिल थी। भदभदा विश्राम घाट समिति के अध्यक्ष अरुण चौधरी के मुताबिक रविवार को  जिन 47 मृतकों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया उसमें भोपाल की 33 और बाहर की 14 पार्थिव देह शामिल थी ।
 
webdunia

वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मृतकों की संख्या में इजाफा होने के बाद अब भदभदा विश्राम घाट काव विस्तार का 30 नए चितास्थल बनाकर उन पर शवों को अंतिम संस्कार शुरु किया गया है। भदभदा विश्राम घाट के प्रबंधन के सचिव मम्तेश शर्मा ने बताया कि रविवार से नवनिर्मित 30 चिता स्टैंडों पर दाह संस्कार भी प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं विश्राम घाट प्रबंधन दाह संस्कार के लिए रोजाना वन विभाग और प्राइवेट वेंडरों के माध्यम से तीन से चार गाड़ी लकड़ी मंगवा रहा है। भदभदा विश्राम घाट प्रबंधन की पूरी कोशिश  है कि लोगों को अंतिम संस्कार करनेके लिए बेहतर मूलभूत सुविधाएं दी जा सके।
 
webdunia

वहीं रविवार को राजधानी के सुभाष नगर विश्रामघाट में 28 शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के जरिए अंतिम संस्कार हुआ वहीं 9 मृतकों को झदा कब्रिस्तान में दफनाया गया। अगर राजधानी के श्मशान घाटों और कब्रिस्तान के रजिस्ट्ररों में दर्ज आंकड़ों को देखा जाए तो महज पाच दिन में कोरोना संक्रमित 300 के करीब लोगों का अंतिम संस्कार किया जा‌ चुका हैं। कोरोना इतनी तेजी से लोगों को लील रहा है कि अब श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग लग रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्‍ट्र में 30 अप्रैल तक सख्‍त कर्फ्यू, जानिए क्या खुला रहेगा, क्या बंद...