Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ओडिसा : रायगढ़ के स्कूल में कोरोना विस्फोट, 64 छात्र पाए गए वायरस से संक्रमित

हमें फॉलो करें ओडिसा : रायगढ़ के स्कूल में कोरोना विस्फोट, 64 छात्र पाए गए वायरस से संक्रमित
, रविवार, 8 मई 2022 (19:40 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के रायगढ़ जिले के दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्र कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच राज्य में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए हैं।
 
अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 12,88,202 हो गई है। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या अब भी 9,126 है। उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 160 है जबकि 12,78,863 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
 
छात्रावास की अधिकारी नमिता सामल ने कहा कि कोटलागुडा में अन्वेषा छात्रावास के 40 छात्र कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 'उनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें अलग रखा गया है। अधिकारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।' जिले के 8 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के छात्र इस छात्रावास में रहते हैं।
 
बिसामकटक प्रखंड में हाटामुनिगुडा सरकारी हाईस्कूल के 20 छात्र भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। वे स्कूल के छात्रावास में रहते हैं। जिला कलेक्टर सरोज कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि दो छात्रावासों से 64 मामले सामने आए हैं।
 
उन्होंने कहा कि 'परीक्षण के दौरान, 64 छात्रों के नमूने पॉजिटिव पाए गए, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिखा है। सभी छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है, और वे निगरानी में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tesla Cars in India: अदार पूनावाला की टेस्ला के CEO एलन मस्क को सलाह, भारत में निवेश को लेकर कही यह बात