मुंबई। भारतीय नौसेना के जंगी जहाज भी भारत में जारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
भारतीय नौसेना की विज्ञप्ति के मुताबिक आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तबर और आईएनएस त्रिकंड समुद्र सेतु अभियान के तहत लिक्विट ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल उपकरण लेकर मुंबई की ओर बढ़ रहे हैं। आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तबर कुवैत से जबकि आईएनएस त्रिकंड दोहा से 6 मई को रवाना हो चुके हैं। इनमें 20 टन वाले 7 (कुल 140 टन) लिक्विड ऑक्सीजन वाले टैंक और 1400 ऑक्सीजन सिलेंडर लोड हैं।
आईएनएस कोलकाता और आईएनएस ऐरावत पहले ही कुवैत और सिंगापुर से रवाना हो चुके हैं। ये जहाज 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 20 मीट्रिक टन वाले ऑक्सीजन फील्ड कंटेनर और 8 ऑक्सीजन टैंक लेकर आ रहे हैं। आईएनएन तलवार 5 मई को 54 टन लिक्विड ऑक्सीजन टैंक के साथ 5 मई को मेंगलोर (कर्नाटक) पहुंच चुका है। इसके अलावा नौसेना ने मेडिकल स्टाफ भी अहमदाबाद पहुंचाया है। इनमें डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारी एवं चिकित्सा सहायक शामिल हैं।