MP Board Exam : कोरोना के साये में एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा शुरू, थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क लगाने पर ही एंट्री

कोरोना पॉजिटिव या क्वारंटाइन छात्रों की अलग से होगी परीक्षा

विकास सिंह
मंगलवार, 9 जून 2020 (09:54 IST)
भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च में स्थगित हुई एमपी बोर्ड 12 वीं की बची हुई परीक्षा आज से शुरू हो गई। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ प्रदेश के करीब साढ़े 8 लाख छात्र 3682 केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं।
 
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एग्जाम सेंटर हर स्टूडेंट की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनको एंट्री दी गई। एग्जाम सेंटर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोले बनाकर मार्किंग की गई वहीं परीक्षा हॉल तक पहुंचने के लिए एग्जाम सेंटरों पर बकायदा मार्किंग की गई है। इसके साथ परीक्षा हॉल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए छात्रों को बैठाने की व्यवस्था जिक-जैग पैटर्न पर की गई है। एक रूम में अधिकतम 20 छात्र ही बैठकर परीक्षा दे पा रहे हैंं।   
 
हर सेंटर पर आइसोलेशन रूम – परीक्षा देने पहुंचे ऐसे छात्र जो सर्दी, जुकाम से पीड़ित है उनको अलग से बैठाने के लिए हर एग्जाम सेंटर पर आइसोलेशन रूम बनाए गए है। जहां पर ऐसे छात्रों  को अलग से बैठाया गया है। इसके साथ ही स्टूडेंट पूरे 3 घंटे मास्क लगाकर ही परीक्षा दे पा रहे हैंं।
एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य - कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही हर स्टूडेंट को अंदर एंट्री दी जा रही है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक और मुँह को नकाब अथवा कपड़े से ढंक कर रखना और फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा।
 
दो शिफ्ट में पेपर – 12 वीं बोर्ड के एग्जाम सुबह और शाम दो शिफ्ट में होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली 2 से 5 बजे तक होंगी। प्रथम पाली के विद्यार्थियों को प्रात: 8  बजे तक तथा दूसरी पाली के विद्यार्थियों को एक बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 
 
परीक्षा हॉल में प्रात: 8.45 और दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तर-पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायेंगे। हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम दृष्टिहीन, मूक, बधिर (दिव्यांग), नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएँ अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी।
कोरोना संक्रमित स्टूडेंट बाद में दे सकेंगे परीक्षा – ऐसे स्टूडेंड जो कोरोना वायरस से संक्रमित या क्वारेंटाइन है वह बाद में पेपर दे सकेंगे। कोरोना संक्रमित, क्वारेंटाइन के लिये माशिमं बाद में विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसे छात्र जो कोरोना वायरस से संक्रमित (पॉजिटिव) हैं अथवा जिनके उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है, किन्तु उनकी क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण नहीं हुई है तथा ऐसे छात्र जो स्वयं क्वारेंटाइन हैं अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम क्वारेंटाइन या संस्थागत क्वारेंटाइन है तथा छात्र परिवार के साथ निवासरत है एवं छात्र भी क्वारेंटाइन है और दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) छात्र स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों से यदि शेष परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये, तो बाद में मण्डल द्वारा विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। विशेष परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये पूरक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
 
कोरोना पॉजीटिव एवं क्वारेंटाइन विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिये स्वयं अथवा परिवार के सदस्य का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट अथवा क्वारेंटाइन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: अब संस्कृत, मैथिली में भी होगा भारत का संविधान, राष्ट्रपति ने संविधान दिवस पर जारी किया खास सिक्का

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख
More