World Corona Update: विश्व में कोरोना से 1 दिन में 5 लाख से अधिक संक्रमित, अब तक करीब 27 लाख लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (14:55 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरियो/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोनावायरस (कोविड-19) से पिछले 24 घंटों के दौरान 5.15 लाख से अधिक लोगों के संक्रमित होने के बाद संक्रमितों की संख्या 12 करोड़ 12 लाख से अधिक हो गई है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 12 लाख 12 हजार 956 हो गई है तथा 26 लाख 80 हजार 712 लोगों की इस बीमारी से अब तक जान जा चुकी है तथा इसके संक्रमण से 6 करोड़ 87 लाख 23 हजार 438 लोग निजात पा चुके हैं।

ALSO READ: Corona India Update : कोरोना के 35,871 नए मामले, 24 घंटे में बढ़े करीब 18,000 एक्टिव केसेस
 
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 96 लाख 7 हजार 483 हो गई है जबकि 5 लाख 38 हजार 87 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया में 1 करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले 3 देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक 1 करोड़ 16 लाख 93 हजार 838 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए है और 2 लाख 84 हजार 775 मरीजों की मौत हो चुकी है।



ALSO READ: कोरोनावायरस से रहें सावधान कार या बाइक चलाते वक्त इन 11 बातों का रखें ख्याल
 
भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार से अधिक हो गई है, हालांकि 1,10,63,025 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 17,958 से बढ़ने से 2,52,364 हो गए हैं। इसी अवधि में 172 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,216 हो गई है।
 
अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रूस है। रूस में कोरोनावायरस से 43.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 91,815 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस से 42.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,26,068 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में 41.69 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 91,340 मरीजों की मौत हुई है। इटली में संक्रमितों की संख्या 32.81 लाख से अधिक हो गई है और 103,432 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32.06 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 72,793 लोगों की मौत हो चुकी है।

ALSO READ: एक्सपर्ट व्यू : मास्क से ही 85 फीसदी कम हो जाता है कोरोना संक्रमण का खतरा,लगाने के सोशल मीडिया पर चले कैंपेन : डॉ. रमन गंगाखेडकर
 
तुर्की में कोरोनावायरस से अब तक 29.30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 29,96 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 26.10 लाख से अधिक हो गई है और 74,043 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोनावायरस से अब तक 23.14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 61,498 लोगों ने जान गंवाई है।
 
अर्जेंटीना में कोरोना से 22.18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 54,231 लोगों की जान जा चुकी है। मेक्सिको में कोरोनावायरस से 21.75 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 1,95,908 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से 19.56 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 48,032 लोग जान गंवा चुके हैं। ईरान में कोरोना से 17.71 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 61,492 लोगों की मौत हो चुकी है।

ALSO READ: मराठवाड़ा में बढ़ा कोरोनावायरस का प्रकोप, 24 घंटे में 3,332 नए मामले, 32 की मौत

यूक्रेन ने संक्रमितों के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है और यहां इस वायरस से 15.53 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 30,802 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 15.32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसके संक्रमण से 51,634 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के अन्य देशों में भी कोराना का कहर जारी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

अगला लेख
More