Covid 19 in India: 1.40 लाख से अधिक मौतें, 90 लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

Webdunia
रविवार, 6 दिसंबर 2020 (00:10 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) से 281 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,40,018 हो गई है। इस दौरान 20,518 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार 96,29,037 पहुंच गई जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 90,83,853 हो गई है।
 
विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 5273 की कमी दर्ज की गई, जिससे यह संख्या घट कर 4,02,846 रह गई है। 
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,792 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 90,83,853 हो गई है। इसी अवधि में 281 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,018 हो गया है।
ALSO READ: UP में कोरोना टेस्ट सेंटर ढूंढना अब होगा आसान, योगी ने लॉन्‍च किया 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई और अब यह करीब 94.33 फीसदी पर पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.18 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।
 
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गई है। शनिवार को यहां सक्रिय मामले 1574 और घटकर 26678 रह गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3419 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 हो गई है जबकि 4,916 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,53,292 हो गई। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 93.85 फीसदी पहुंच गई है। इस दौरान 77 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9574 पहुंच गया है जो चिंताजनक है।
ALSO READ: Corona Test Price: वापस मिलेंगे कोरोना जांच के पैसे? सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
राजधानी में मृत्यु दर महज 1.61 फीसदी हो गई है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है। 
इस दौरान 4862 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,61,874 हो गई है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,20,050 तक पहुंच गई है तथा 31 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,330 हो गई है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 370 की और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 61,217 पहुंच गई है।
 
आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 630 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,71,305 हो गई। इस दौरान 4 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,024 हो गई है। 
राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान 882 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,58,115 हो गई है। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। आज सक्रिय मामले 576 घट कर 6,166 रह गए।
ALSO READ: दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, 77 की मौत
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 1,325 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 8,91,685 हो गई है। इस दौरान 1400 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,54,861 हो गई है। इसी अवधि में 12 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,846 हो गया है। 
नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में और वृद्धि दर्ज की गई जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 270 और बढ़ कर 24,959 पहुंच गए हैं।
 
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। आज अमेरिका में कोरोना संक्रमितों के 2,27,000 नए मामले आने से सर्वाधिक दैनिक वृद्धि दर्ज की गई जिससे संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.41 करोड़ पहुंच गई है। देश में नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण दोनों देशों के बीच अंतर भी बढ़ता ही जा रहा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

अगला लेख
More