बिल गेट्स ने PM मोदी को लिखा पत्र, कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों की तारीफ की

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (20:40 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रणनीति की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए उनकी प्रशंसा की है। पत्र में बिल गेट्‍स ने मोदी सरकार के कोरोना के खिलाफ उठाए गए प्रयासों को भी सराहना की है।
 
बिल गेट्‍स ने पत्र में कहा कि 'मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपकी लीडरशिप के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की प्रशंसा करता हूं। देश में हॉटस्पॉट चिह्नित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना तारीख के काबिल है।
 
डिजीटल इनोवेशन की तारीफ की : बिल गेट्‍स ने पत्र में लिखा है कि आपने रिसर्च और डेवलेपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन को भी काफी बढ़ावा दिया है। बिल गेट्स ने आरोग्य सेतु ऐप की प्रशंसा करते हुए पत्र में कहा कि मुझे खुशी है कि आपकी सरकार इस महामारी से लड़ाई में अपनी डिजिटल क्षमता का पूरा प्रयोग कर रही है। आपकी सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लांच किया है, जो कि कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क का पता लगाने के साथ-साथ और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करता है। 
 
डब्ल्यूएचओ भी कर चुका है तारीफ : वैश्विक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी देश अपने-अपने स्तर से लड़ाई लड़ रहे हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष पर हैं। भारत भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मजबूती से डटा है। डब्लूएचओ से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय संगठन कोरोना के खिलाफ भारत के प्रयासों की प्रशंसा कर चुके हैं।

अमेरिकी डेटा रिसर्चर कंपनी का है कि कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में नरेंद्र मोदी दुनियाभर में सबसे आगे हैं। कोविड-19 के खिलाफ जंग में दुनियाभर के टॉप 10 प्रभावशाली नेताओं में पीएम मोदी का नाम टॉप पर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

फ्लैट में नर्सरी बनाकर पैदा हो रहा था अवैध गांजा, OTT और फिल्मों से सीखा गांजा उगाना

अगला लेख
More