Corona Lokdown में बेटी की विदाई, सादगी से संपन्न हुआ विवाह

Webdunia
सोमवार, 30 मार्च 2020 (15:53 IST)
इंदौर। कोरोना महामारी (Corona Virus) के कहर और शहर में Lockdown के चलते इंदौर के एक जैन परिवार में बेटी का विवाह बेहद सादगी के साथ संपन्न हुआ। परिवार के सदस्यों ने ही अपनी बेटी के विवाह की रस्में घर की चारदीवारी में पूर्ण कर बेटी को विदा किया। 
 
दरअसल, इंदौर के एक जैन परिवार ने एक माह पूर्व अपनी बेटी के लग्नविधान को पक्का कर लिया था। उस समय ऐसा माहौल भी नहीं था। लेकिन, आपातकालीन परिस्थिति के इस नाजुक क्षण में सभी आयोजन निरस्त कर केवल परिवार के चुनिंदा सदस्यों के बीच अनूठे अंदाज में परिणय की रस्में अपने ही घर में पूर्ण कीं। 
 
इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के 57 सूत्र के 17वें क्रम परिणय सूत्र के आधार पर अपनी बेटी के कन्यादान की रस्म पूर्ण की। इस परिणय में केवल वर-वधू के माता-पिता और वधू के भाई की उपस्थिति के साथ विधिकारक ने परिणय दीक्षा की रस्म पूरी करवाई।
 
उल्लेखनीय है कि इंदौर का मारू परिवार समाज में अपनी विशिष्टता और धर्म साधना के लिए ख्यात है। इस परिवार के सबसे छोटे बेटे अक्षय जैन ने आचार्य नवरत्नसागर जी महाराज से 17 वर्ष पूर्व अपने बच्चों के परिणय जैन विधान से करने और दिन के लग्न करने का नियम संकल्प लिया था, जिन्होंने धर्म मान्यतानुसार के साथ परिणय परिकल्पना को पूर्ण किया, जबकि इस अनूठे परिणय के साक्षी बनने के लिए करीब 40 ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शामिल होने की स्वीकृति भेजी थी। 
 
अक्षय जैन ने अपनी बेटी किंजल का विवाह मुम्बई में सेंट्रल गवर्नमेंट में कार्यरत एप्पील ओरा से किया है। 
इस विवाह में भगवान आदिनाथ की चौमुखी प्रतिमा की वेदी पर विराजित होकर भगवान पार्श्वनाथ दादा, पद्मावती देवी और आधिष्ठायक देव श्री नाकोड़ा भैरव की स्थापना की गई थी, जिसमें संस्कार वचनों के साथ जिन शासन आगम की मान्यतानुसार श्रावक- श्राविका धर्म पथ पर चलकर जीवन को उत्कृष्टता के साथ निर्व्हन करने की वचनबद्धता के फेरे हुए। इसे परिणय दीक्षा का नाम दिया था
 
वर-वधू के परिवारजन परिणय की इस मंगलबेला पर मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे। इस अनूठे परिणय पर वरमाला में फूल के बजाय मोतियों की माला का इस्तेमाल किया गया। जैन विधिकार रत्नेश मेहता ने यह परिणय जैन शास्त्रों के मंत्रोच्चारित संगीत भक्ति भावना के साथ सम्पन्न करवाया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान, वायनाड में 27.04 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

श्रीनगर के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ा

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

अगला लेख
More