शिवराज अभी नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, रोज 50 हजार हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन का टारगेट

मध्यप्रदेश में आठ दिन में पूरा होगा पहले चरण के टीकाकरण का टारगेट

विकास सिंह
सोमवार, 4 जनवरी 2021 (12:40 IST)
भोपाल। कोरोना महामारी से जूझ रहे देश को कोरोना वैक्सीन की सौगात मिलने के बाद अब कभी भी देश में टीकाकरण का कार्यक्रम शुरु हो सकता है। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वह अभी वैक्सीन नहीं लगावाएंगे।

आज कलेक्टर कमिश्नर कॉफ्रेंस की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैंने तय किया है कि जरूरी लोगों को पहले वैक्सीन लग जाए इसके बाद मैं खुद वैक्सीन लगवाऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां हो गई और पहले ज्यादा जरूरी है उन्हें वैक्सीन लग जाए।

<

मध्यप्रदेश के समस्त ज़िले #COVID19 वैक्सिनेशन के लिए तैयार हैं। सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ कर ली गई हैं।

मैंने निर्णय लिया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले हम प्रायॉरिटी ग्रुप्स का वैक्सिनेशन सुनिश्चित करेंगे और बाद में मेरा वैक्सिनेशन होगा।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 4, 2021 >हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन का प्लान-प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में 3.84 लाख हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें सरकारी हेल्थ वर्कर्स के साथ प्राइवेट डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण प्लान के मुताबिक प्रतिदिन 50 हजार के करीब हेल्थ वर्कर को टीका लगाया जाएगा। प्रदेश पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल,सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ आयुष संस्थाओं को भी वैक्सीनेशन बूथ के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। 
 
हेल्थ वर्कर्स के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स (पुलिस,नगर निगम, डिजास्टर मैनेजमेंट) के लोगों को वैक्सीनेशन होगा। वहीं इसके बाद 50 साल उपर वाले और हाईरिस्क की श्रेणी में आने वाले लोगों (कैंसर,डायबिटीज,हाइपरटेंशन बीमारी से पीड़ित) को लगाई जा सकती है। 
ALSO READ: Corona Vaccine कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन से जुड़े आपके 10 सवाल
मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन की तैयारी-मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान के सफल संचालन के लिए लॉजिस्टिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोरोना वैक्सीन रखने के लिए भोपाल, इंदौर,जबलपुर और ग्वालियर में चार रीजनल स्टोरेज सेंटर बनाए गए है। इसके साथ पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए 1214 कोल्ड चेन फोकल प्वाइंट (वैक्सीन  रखने का स्थान) जिसमें 40 नए फोकल प्वाइंट बनाए गए है। 
ALSO READ: मध्यप्रदेश में लोगों तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन,स्टोरेज से वैक्सीनेशन तक का Exclusive प्लान
इसके साथ जिलों में ब्लॉक लेवल तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए 51 इन्सुलेटेंड वैक्सीन वैन को रखा गया है। इसके साथ ही वैक्सीन के संग्रहण और सुरक्षित रखने के लिए 411 डीप फ्रीजर, आठ वॉक इन फ्रीजर (walk-in-freezers) और आठ ही वॉक-इन-कूलर (walk-in-coolers) केंद्र से मगाएं गए है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

केशव प्रसाद मौर्य का दावा, 2047 तक सत्ता में नहीं आएगी सपा

LIVE: भारत का 5वां विकेट गिरा, ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे

पीएम मोदी ने बताया, युवा कैसे निकाल रहे हैं समस्याओं का समाधान?

संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

अगला लेख
More