कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग में चूक राजनेताओं पर पड़ रही भारी ?

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 29 जुलाई 2020 (15:59 IST)
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण अब राजनेताओं पर हावी होता दिख रहा है। बीते एक सप्ताह में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान समेत उनके कैबिनेट में शामिल सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इसके साथ भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  
 
सरकार और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को एक सप्ताह में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव होना कई सवाल खड़े कर रहा है। कोरोनाकाल में जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग, समाज के अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे है तब क्या खुद यह नेता खुद जाने - अनजाने कहीं न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉलन का पालन करने में चूक रहे है। 
ALSO READ: भोपाल में लॉकडाउन बढ़ाने पर गृहमंत्री का बड़ा बयान,आज कोरोनावायरस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
उपचुनाव की तैयारी में जुटे मंत्री तुलसी सिलावट का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी क्वारेंटाइन नहीं होना एक बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। सांवेर सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की तरफ से संभावित प्रत्याशी मंत्री तुलसी  सिलावट लगातार अपने क्षेत्र में लोगों में मिलकर जनसंपर्क करते रहे है और कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन होना पड़ता है। राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन अब कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को सख्ती से इस गाइडलाइन का पालन कराने का फैसला किया है। 
 
ऐसे में सवाल ये भी उठ खड़ा हो गया है कि उपचुनाव के चलते राजनेता अपने साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी दांव पर लगा रहे है। तुलसी सिलावट से पहले पहले मुरैना जिले के दो पूर्व विधायक और उपचुनाव में भाजपा के संभावित उम्मीदवार रघुराज कंसाना और कमेलश जाटव भी चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।  
ALSO READ: कोरोनावायरस पीड़ित शिवराज ने बताए अस्पताल के अनुभव, खुद धो रहा हूं कपड़े, बना रहा हूं चाय
कोरोना की चपेट में आने वाले राजनेता - शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री),अरविंद भदौरिया (मंत्री), तुलसी  सिलावट (मंत्री), रामखिलावन पटेल (मंत्री), ओमप्रकाश सकलेचा (मंत्री) भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत, भोपाल के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, ठाकुर दास नागवंशी (BJP विधायक), नीना वर्मा (BJP विधायक), दिव्यराज सिंह (BJP विधायक), राकेश गिरी (BJP विधायक) रघुराज सिंह कंसाना और कमलेश जाटव (पूर्व विधायक और BJP संभावित के संभावित उम्मीदवार), लखन घनघोरिया (Cong विधायक), प्रवीण पाठक (Cong विधायक), कुणाल चौधरी (Cong विधायक ) भाजपा विधायक गिरीश गौतम की पत्नी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

10 साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव, रोचक तथ्य जानकर हो जाएंगे हैरान

Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

Jammu and Kashmir Assembly Elections: पहले चरण में 35 हजार से अधिक कश्मीरी पंडित मतदान के पात्र

Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना

मनोज जरांगे ने फिर भरी हुंकार, शुरू किया मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन

अगला लेख
More