Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में सामने आए 866 नए कोरोना संक्रमित, 40 हजार के करीब पहुंची संख्या

Webdunia
मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (01:04 IST)
भोपाल। तमाम प्रयासों के बावजूद मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण थम नहीं पा रहा है और आज 866 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 39891 हो गई है। अभी तक कुल 1015 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अभी तक 29674 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं और एक्टिव केस (उपचाररत रोगियों) 9202 हैं।

आज 18228 सैंपल की जांच में 866 पॉजीटिव पाए गए। इस तरह संक्रमण दर 4.8 रही। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 39891 हो गई। आज 19 और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1015 हो गई। इस अवधि में 654 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए और कुल 29674 व्यक्ति अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। शेष 9202 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में कोरोना के 208 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 8724 हो गई। राहत की खबर है कि जिले में आज मौत का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। जिले में अब तक 333 लोगों की मौत हो चुकी है। बासठ लोग स्वस्थ हुए और अब तक कुल 5961 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 2430 हैं।

भोपाल जिले में 89 नए मामले आए और कुल संक्रमित 7770 हो गए। भोपाल जिले में आज छह संक्रमितों की मौत दर्ज की गई और कुल मृतकों की संख्या 220 हो गई। भोपाल में 137 व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद कुल 5556 व्यक्ति कोरोनावायरस कोविड 19 से मुक्त हो गए हैं।

इसके अलावा ग्वालियर जिले में 90, जबलपुर जिले में 71, मुरैना में 38, उज्जैन में 19, खरगोन में 15, सागर में 10, रतलाम में 15, मंदसौर में 11, शिवपुरी में 12, दमोह में 23, दतिया में 17, श्योपुर में 14, सतना में 15, कटनी में 24, छिंदवाड़ा में 12, पन्ना में 21, शहडोल में 16 और मंडला में 20 कोरोना संक्रमित मिले।

भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव : मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की कोरोना संबंधी रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह जानकारी प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने रात्रि में ट्वीट के माध्यम से दी। कुछ दिनों पहले शर्मा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे और लगभग दस दिनों तक अस्पताल में रहे। अब वे घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

कोरोना के कारण पुलिस अधिकारी खान का इंतकाल : सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अबु एस. खान का कोरोना के कारण निधन हो गया। छह अगस्त को उनकी कोरोना संबंधी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। उन्हें इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनका इंतकाल हो गया।

दूसरे व्यक्ति का हुआ अंतिम संस्कार, चिकित्सक निलंबित : रीवा संभाग मुख्यालय स्थित श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में एक मरीज विवेक कुशवाह की मृत्यु होने और इस मामले में उनके परिजनों को सूचित नहीं करने की घटना के सिलसिले में मेडिसिन विभाग में सह प्राध्यापक के पद पर कार्यरत एक चिकित्सक को निलंबित कर दिया गया।
महाविद्यालय अस्पताल में एक मरीज विवेक कुशवाह की मृत्यु हो गई थी, लेकिन उनके परिजनों को सूचित नहीं किया गया। इसके साथ ही शव पर गलत 'टैग' लगाने के कारण अन्य व्यक्ति के स्थान पर कुशवाह का अंतिम संस्कार हो गया। इस मामले के सामने आने के बाद संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की गई।(वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

अगला लेख
More