मध्यप्रदेश के इन 3 बड़े शहरों में 5 दिन में 1500 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव, 20 हजार के पार मरीजों का आंकड़ा

भोपाल,इंदौर,ग्वालियर में औसतन हर दिन 100 से अधिक मामले आ रहे सामने

विकास सिंह
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (09:45 IST)
मध्यप्रदेश में कोरना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 20 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20378 पहुंच गई है, जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 5562 है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 735 नए मामले सामने आए,जिसमें भोपाल में गुरुवार को 128, इंदौर में 129 और ग्वालियर में 162 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
 
प्रदेश के तीन शहरों में बिगड़े रहे हालात – प्रदेश के तीन बड़े शहरों भोपाल,इंदौर और ग्वालियर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। संक्रमण किस कदर फैल रहा है इसका  अंदाजा इस  बात से लगाया जा सकता है कि सूबे के इन तीन सबसे बड़े शहरों में पिछले 5 दिनों में प्रत्येक में औसतन 500 से अधिक नए मामले सामने आए है। 
 
सबसे पहले बात राजधानी भोपाल की जहां पिछले 5 दिनों में अचानक से कोरोना के ग्राफ में बड़ा उछाल आया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों पर नजर डालें तो भोपाल में 12 जुलाई को 95,13 जुलाई को 88,14 जुलाई को 103,15 जुलाई को 89 और 16 जुलाई को 128 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है, यानि पिछले पांच दिन में राजधानी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 503 पहुंच गई है। 
ALSO READ: भारत में 10 लाख के पार हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले, 25 हजार से ज्यादा की मौत, रिकवरी रेट 63 प्रतिशत
वहीं बात अगर प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट इंदौर की करें तो जिले में भी पिछले पांच दिनों में कोरोना के 500 से अधिक मरीज सामने आए है। इंदौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी कोरोना बुलिटेन के मुताबिक 12 जुलाई को 92 केस, 13 जुलाई को 51 केस,14 जुलाई को 93 केस,15 जुलाई को 136 और 16 जुलाई को 129 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए है। इसके मुताबिक जिले में पिछले  5 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 501 पहुंच गई है। 
 
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर जिस ग्वालियर में पिछले चार महीनों में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 500 के नीचे थी वहां पिछले 5 दिनों में कोरोना विस्फोट के हालात बनते हुए 500 से अधिक मरीज सामने आ चुके है। ग्वालियर में 12 जुलाई को 18,13 जुलाई को 110,14 जुलाई को 190 ,15 जुलाई को 121 और 16 जुलाई को 162 मरीज सामने आए है।  
जिलावार रणनीति बनाने के निर्देश – प्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद अब सरकार ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया है। कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कुछ जिलों में संक्रमण कम हुआ है वहीं कुछ जिलों में संक्रमण बढ़ा है। प्रदेश में कोरोना को समाप्त करने के लिऐ जिलों की परिस्थितियों को देखते हुए जिलावार रणनीति बनाई जाए। प्रभारी अधिकारी जिलों का दौरा करें तथा जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण समाप्त करने के प्रभावी प्रयास करें।
ALSO READ: Data Report: मध्यप्रदेश में कोरोना बेलगाम,5 दिन में 3 हजार से अधिक नए केस,इन 4 जिलों में कोरोना विस्फोट के हालात !
किल कोरोना अभियान में 95 प्रतिशत सर्वे पूर्ण- किल कोरोना अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 95 प्रतिशत जनसंख्या के स्वास्थ्य सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में 01 लाख 5 हजार 679 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें 1831 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। पॉजिटिविटी का प्रतिशत 1.73 रहा है।
 
प्रदेश में मृत्यु दर में कमी– प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान के मुताबिक पिछले 15 दिन में मध्यप्रदेश की कोरोना मृत्यु दर में 01 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश की कोरोना मृत्यु दर अब 3.38 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ी है, प्रदेश में प्रति 10 लाख व्यक्ति 6726 टेस्ट हो रहे हैं। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.68 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 69.3 है। प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 2.94 प्रतिशत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More