Corona का सच, जम्मू कश्मीर प्रशासन के पास विदेशों से आने वालों का आंकड़ा ही नहीं

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 30 मार्च 2020 (16:54 IST)
जम्मू। इससे बड़ी हैरानगी की बात क्या हो सकती है कि प्रदेश प्रशासन अभी तक विदेश व देश के विभिन्न राज्यों से आने वालों का पूरा आंकड़ा ही प्रशासन के एकत्र नहीं कर पाया है। यह बात अलग है कि 1300 लोगों का पता चल चुका है। अब प्रशासन ने पुलिस और खुफिया विभाग को इसमें लगाया है।

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल का कहना है कि जो लोग अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपा रहे हैं, वे अपराधी हैं। उनका कहना है कि एक दिन पहले ही जो दंपति पॉजिटिव आया, उसने क्राइम किया है। पूरी सोसायटी खतरे में डाल दी है।

प्रशासन की तमाम अपीलें और अनुरोध बेअसर साबित हो रहे हैं। प्रशासन ने कुछ दिनों से ऐसे लोगों की तलाश के लिए पुलिस के अलावा आम लोगों, विभिन्न धर्मों के गुरुओं का सहारा भी लिया है। मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों में जाकर अनुरोध किया जा रहा है कि लोगों को बताया जाए कि वे यात्रा की जानकारी न छिपाएं।

एक दिन पहले ही सरकार के प्रवक्ता और योजना, निगरानी विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने भी यह कहा था कि यात्रा जानकारी छिपाने वाले लोग ही परेशानी का सबब बने हुए हैं। ऐसे लोगों को बाहर आने की जरूरत है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग के पास आकर अपनी जांच करवाने की जरूरत है।

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए परेशानी का कारण यह बना हुआ है कि अगर किसी के विदेश से आने की जानकारी मिल भी जाती है और उसमें संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी नहीं मिल पाती है। कुछ दिन पहले जहाज से आए और एक मरीज के ट्रेन से आने के बाद जब दोनों पॉजिटिव मिले तो उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई।

कुछ लोगों को तो स्वास्थ्य विभाग ने लाकर उन्हें क्वारंटाइन केंद्र में रखा था लेकिन अन्य का पता नहीं चल पाया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों से खतरा इसीलिए है कि अगर वे संक्रमित हो हैं तो इस संक्रमण को फैला सकते हैं।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख
More