इंदौर में Corona संक्रमण का कहर, तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 1169 पॉजिटिव मिले

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (22:46 IST)
इंदौर। जिले में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने लगी है। तीसरी लहर का कहर जारी है। मंगलवार को कोरोना मामलों ने फिर बड़ी छलांग लगाई। मंगलवार को जिले में 1169 नए मरीज सामने आए। सोमवार को 948 मरीज सामने आए थे। मंगलवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
 
देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 10,361 सैंपलों की जांच की गई जिनमें 1,169 पॉजिटिव मरीज मिले। ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया। जिले में संक्रमितों की संख्‍या 4,825 हो गई है। मंगलवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में बढ़ते मरीजों की संख्या चिंता का विषय है। मंगलवार को 213 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे। सोमवार को  रिव्यू मीटिंग में ऐलान किया था कि इंदौर में बढ़ते मरीजों की संख्या पर नजर रख रहे हैं। केसेस कंट्रोल से बाहर होने पर प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं। 
 
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक जिले के विभिन्न निजी और शासकीय अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बिस्तरों की क्षमता, ऑक्सीजन के मामले में 40 से ज्यादा आत्मनिर्भर अस्पतालों के साथ हम कोरोना की तीसरी लहर से पार पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मौजूदा स्थिति में केवल 60 संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के साथ लगभग 65 संक्रमित ऐसे हैं जिन्हें खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग केंद्र स्थित अस्थाई कोरोना केंद्र पर रखा गया है। यहां अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आवाजाही करने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।

नहीं होगा सूर्य नमस्कार का आयोजन : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम इस बार नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि में सोशल मीडिया के माध्यम से इसका ऐलान किया। चौहान ने कहा कि सभी विद्यार्थी, शिक्षक और परिवारजन अपने घर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार करें और सूर्य नमस्कार के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More