Bihar Coronavirus Update : बिहार में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत ज्यादा

Webdunia
बुधवार, 26 अगस्त 2020 (02:48 IST)
पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 1444 नए मामले सामने आए लेकिन दूसरी ओर संतोष की बात है कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 83.74 प्रतिशत और जांच में पॉजिटिव मामले मिलने का प्रतिशत 2 से भी कम होने के कारण स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या एक्टिव संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत अधिक है।
 
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 1444 नए मामले सामने आए हैं  वहीं इसी दौरान 3189 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,04,531 हो गई है। इस तरह बिहार में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.74 प्रतिशत हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से लगभग आठ प्रतिशत अधिक है।
 
वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमण के 19651 एक्टिव मरीज हैं। इस तरह अभी तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या (1,04,531) एक्टिव संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत अधिक है, जबकि राष्ट्रीय औसत 3.4 प्रतिशत है। 
 
राज्य में 24 अगस्त को 75385 सैंपल्स की जांच की गई जिसमें से 1444 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस तरह बिहार में अभी पॉजिटिविटी रेट की 2 प्रतिशत के करीब है। राज्य में अब तक की गई कुल जांच की संख्या 25,70,097 है।
 
17 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 644 हुई : बिहार के 4 जिलों में 17 कोरोना संक्रमितों की मौत से राज्य में कोविड-19 से जान गवांने वालों की संख्या बढ़कर 644 हो गई है। सर्वाधिक 11 संक्रमितों की मौत पटना जिला में हुई है। इसके साथ ही यहां अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। वहीं, नालंदा, रोहतास और भोजपुर में दो-दो संक्रमित की मौत हुई है।
 
इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 124 लोग जान गवां चुके थे। वहीं, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर और नालंदा में 28-28, मुजफ्फरपुर में 25, भोजपुर और वैशाली में 24-24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 16, सीवान में पश्चिम चंपारण और दरभंगा में 15-15, बेगूसराय और नवादा में 13-13 और अररिया में 10 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।
 
इसी तरह कैमूर में 9, कटिहार और सीतामढ़ी में 8-8, खगड़िया, औरंगाबाद, जहानाबाद, बक्सर और सुपौल में सात-सात, जमुई, किशनगंज और मधेपुरा में छह-छह, पूर्णिया, बांका और अरवल में पांच-पांच, लखीसराय और मधुबनी में चार-चार, शेखपुरा में तीन, गोपालगंज में दो तथा सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More