हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष, 2 विधायक Corona पॉजिटिव

Webdunia
मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (01:03 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा सत्र शुरू होने से ऐन पहले राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा सत्तारूढ़ भाजपा के इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप और रतिया के विधायक लक्ष्‍मण नापा सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

खट्टर ने सोमवार शाम टि्वटर पर खुद के कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि आज कराए गए कोविड-19 जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने गत सप्ताह से संपर्क में आए अपने सभी साथियों और सहयोगियों को अपनी कोविड जांच कराने तथा सभी करीबी संपर्कों को क्वारंटाइन होने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 26 अगस्त से विधानसभा का मानसूत्र बुलाया है और इससे ऐन पहले ही मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष तथा 2 विधायकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से सत्र के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनने लगी है या फिर इसकी अवधि घटाई जा सकती है। राज्य सरकार ने सत्र में भाग लेने के लिए सभी मंत्रियों और विधायकों से कोरोना जांच कराना अनिवार्य किया है।

राहत की बात यह है कि ज्यादातर विधायकों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए सरकार ने मीडिया का भी विधानसभा परिसर में प्रवेश वर्जित किया गया है। अलबत्ता सदन में होने वाली कार्यवाही की हरियाणा निवास में सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है और यहीं से मीडिया की कवरेज होगी।
इनके अलावा यहां एमएलए हॉस्टल के तीन और विधानसभा के 9 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पंचकूला की एसडीएम रिचा राठी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नुपुर बिश्नोई भी कोविड-19 की चपेट में आ गई हैं।(वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

कृपालु महाराज की बेटियों की कार का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी की मौत, 7 अन्य घायल

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

अगला लेख
More