पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी Coronavirus से संक्रमित

Webdunia
शनिवार, 13 जून 2020 (23:51 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। इस बीच पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमण के 6,472 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,32,405 पर पहुंच गए हैं। संक्रमण से 88 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 2,551 तक पहुंच गई है।
ALSO READ: चीन में कोरोनावायरस की वापसी, 6 नए मामले सामने आने के बाद बीजिंग में लॉकडाउन
67 वर्षीय गिलानी को भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की सुनवाई में भाग लेने के बाद संक्रमित पाया गया। गौरतलब है कि गुरुवार को विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ को धनशोधन के एक मामले में एनएबी के समक्ष पेश होने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। गिलानी के बेटे कासिम गिलानी ने ट्विटर पर घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री को जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है।
 
कासिम ने कहा कि इमरान खान की सरकार और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को धन्यवाद! आपने मेरे पिता के जीवन को सफलतापूर्वक खतरे में डाल दिया है। उनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है।
ALSO READ: पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित
इस बीच पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमण के 6,472 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,32,405 पर पहुंच गए हैं। संक्रमण से 88 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 2,551 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29,850 लोगों की जांच की गई। देश में अब तक 8,39,019 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण के लिए जांच की चुकी है।
 
मंत्रालय के अनुसार कि अब तक पाकिस्तान में 50,056 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और बलोचिस्तान में कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है।पाकिस्तान में कोविड-19 के लिए आवंटित 1,400 वेंटिलेटर में से 420 का इस्तेमाल हो रहा है।
 
देश में अब तक आए 1,32,405 मामलों से में पंजाब में 50,087, सिंध में 49,256, खैबर पख्तुनख्वा में 16,415, बलोचिस्तान में 7,866, इस्लामाबाद में 7,163, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,044 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 574 मामले हैं।
 
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 88 लोगों की संक्रमण से मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,551 हो गई है। इस बीच पाकिस्तान में कोरोनावायरस की जांच के लिए स्वदेश निर्मित पहली जांच किट को मंजूरी दे दी गई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी का चुनाव सभा में वादा, वायनाड को बनाएंगे वैश्विक पर्यटन केंद्र

चुनाव के नतीजे बताओ, एक करोड़ पाओ, इंदौर के प्रोफेसर ने किया ऐलान, लेकिन ये है शर्त

झारखंड रोहिंग्याओं की धर्मशाला बना, लव जिहाद से बेटियां खतरे में

भारत के 51वें चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, जानिए उनके करियर और उनसे जुड़ी खास बातें

महाराष्ट्र और झारखंड में महिला वोटर्स गेमचेंजर, नगद पैसा से लेकर मुफ्त यात्रा तक का दांव

अगला लेख
More