आज से 45 प्लस को वैक्सीन का पहला डोज बंद, दूसरी डोज के लिए कतार में 57 लाख

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला से सीधी बातचीत

विकास सिंह
गुरुवार, 13 मई 2021 (10:06 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से 45 प्लस वालों को वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगाया जाएगा। वैक्सीन की कमी और दूसरा डोज लेने वाले की लंबी कतार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ा फैसला किया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला के मुताबिक प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए 45 प्लस वाले लोगों को टीके का पहला डोज नहीं मिलेगा, अभी सिर्फ उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाना है। 
ALSO READ: एक्सप्लेनर:18 प्लस के वैक्सीनेशन के साथ दूसरी डोज का भी संकट हुआ खड़ा,वैक्सीनेशन नीति पर भी उठे सवाल
दरअसल मध्यप्रदेश में इस वक्त करीब 57 लाख लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए इंतजार कर रहे है। ऐसे में इन्हें समय पर वैक्सीन देना सरकार की प्राथमिकता है और इसीलिए सरकार ने फिलहाल 45 प्लस वालों को वैक्सीन का पहला डोज  नहीं देने का निर्णय लिया है। डॉक्टर संतोष शुक्ला के मुताबिक जैसे ही ही दूसरे डोज वालों को कवर कर लिया जाएगा वैसे ही फिर 45 प्लस वालों का वैक्सीनेशन शुरु कर दिया जाएगा।
 
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला कहते हैं कि लोगों को कोरोना के सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला किया गया है। अभी पहला डोज लगने के बाद केवल 30-40  फीसदी एंटीबॉडी बनती है वहीं दूसरी डोज लगने के बाद सीरो एंटीबॉडी 80 फीसदी बन जाती है जिससे कोरोना संक्रमण से बच सकते है। वह कहते हैं कि ऐसे में दूसरा डोज लगाने के  बाद हम बड़े आबादी को सुरक्षित कर उस निश्चित एरिया में हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ जाएंगे।

प्रदेश में 45 प्लस के लोगों का बैकलॉग खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग से सत्र लगाने के साथ वैक्सीनेशन में FIFO की स्ट्रेजी अपना रहा है, यानि अगर किसी व्यक्ति को दूसरा डोज 60 दिन से ड्यू है और उसके साथ आए व्यक्ति का दूसरा डोज 50 दिन से ड्यू है तो 60 दिन वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी। वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों को फोन और एसएमएस से सूचना देकर वैक्सीन के लिए बुलाया जा रहा है। 
 
वहीं जिन लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है उनको अब 42 दिन बाद ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर यह फैसला ब्रिटेन की स्टडी के आधार पर लिया गया है इसके मुताबिक वैक्सीन का दूसरा डोज 6 से 8 हफ्ते में लगाने पर उसकी प्रभावशीलता 90% तक हो जाती है जबकि कम समय अंतराल पर 60 से 70 फ़ीसदी ही रहता है। अभी वैक्सीन का दूसरा डोज 28 से 42 दिन के बीच लग रहा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

अगला लेख
More