बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगी नौकरी और 5 लाख की मदद

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के दायरे में सभी श्रेणी के कर्मचारी

विकास सिंह
सोमवार, 17 मई 2021 (16:54 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले वाली सरकारी कर्मचारी, संविदा कर्मचारियों को सरकार अनुकंपा नियुक्ति देने के 5 लाख की सहायता देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना का एलान करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना और मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना शुरु की जाएगी। कोरोनाकाल में कर्मचारियों के लिए ऐसी योजना शुरु करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।
 
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना-इस योजना के अंतर्गत सभी नियमित स्थाई कर्मचारी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ संविदा कलेक्टर दर पर कार्यरत सेवक  इन सबके परिवारों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति उसी पद पर दी जाएगी। इसके साथ अनुकंपा नियुक्ति की योजना में आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी अलग से योजना प्रदेश में बनाई जा रही है जिनसे इन परिवारों के जो आश्रित भाई बहन है उनको राहत मिल सके उनकी आजीविका चल सके।
 
मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना-इस योजना के तहत ऐसे कर्मचारी जिनकी कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई उनके परिवार को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,आशा कार्यकर्ता, ग्राम  कोटवार इत्यादि सभी कर्मी सम्मिलित होंगे।
 
योजना का एलान करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्मचारी राज्य शासन के अभिन्न अंग है और कोविड-19 के दौरान महामारी के बीच कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वाह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहे हैं। ऐसे समय में जब हम सब से कह रहे हैं कि कोई घरों से ना निकले सुरक्षित रहें, उस समय हमारे कर्मचारी भाई और बहन दिन-रात फील्ड में जनता की सेवा में लगे हुए हैं। व्यवस्था बिगड़ने नहीं दे रहा है राहत देने एवं इलाज करने में लगे हैं।
 
ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुई काम करते-करते हमारे कई कर्मचारी भाई-बहन इस कोविड-19 के दौरान हमसे बिछड़ गए। वे इस दुनिया में नहीं रहे, उनके परिवारों की देखभाल करना चिंता करना हमारी जवाबदारी है इसलिए राज्य शासन ने 2 योजनाएं बनाने का फैसला किया है। ताकि उनका परिवार उनसे बिछड़ जाने के बाद परेशान ना हो रोजगार के लिए निश्चिंत रहे और उनकी आजीविका चलती रहे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

प्रियंका ने की वायनाड के मतदाताओं से वोट डालने की अपील, बेहतर भविष्य बनाने का किया आह्वान

अगला लेख
More