नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना डरावनी रफ्तार से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में 517 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।
इस दौरान 261 केस रिकवर हुए हैं। राहत वाली बात यह रही कि पिछले 24 घंटों के भीतर एक भी मरीज की कोरोना के चलते जान नहीं गई है।
दिल्ली में इस समय 1518 एक्टिव केस हैं, जो 3 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1868550 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट बीते दिन के 5.33 फीसदी से घटकर आज 4.21 फीसदी हो गई है।
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 461 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई थी।