दिल्ली में 6 नवंबर के बाद कोरोना से सबसे कम मौतें, नए मामले 5 हजार से नीचे

Webdunia
रविवार, 29 नवंबर 2020 (21:20 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 4,906 नए मामले सामने आए। इसमें बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है। राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गई जिससे यहां मरने वाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो चुकी है।
ALSO READ: मिशन वैक्सीन : अब PM मोदी वैक्‍सीन विकसित करने में जुटी तीन टीमों के साथ करेंगे बात
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई जो 6 नवंबर के बाद सबसे कम है। 6 नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्र​मण के मामले 5 हजार से कम और संक्रमण दर 8 फीसदी से कम है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण दर शनिवार को 7.24 फीसदी थी जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम थी। शुक्रवार को यह आंकड़ा 8.51 प्रतिशत, गुरुवार को 8.65 प्रतिशत और बुधवार को 8.49 प्रतिशत था।
 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को दिल्ली में कुल 64,186 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 29,839 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की गयी जबकि 34,347 नमूनों की एंटीजन जांच की गई। शुक्रवार को कुल 69,051 नमूनों की जांच की गई थी जो अब तक का सर्वाधिक है।
 
दिल्ली में 11 नवंबर को एक दिन में सर्वाधिक 8,593 संक्रमित मामले सामने आए थे जबकि 18 नवंबर को एक दिन में सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले रविवार को बढ़ कर 5,66,648 हो गये जिसमें से 5,22,491 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
ALSO READ: राहुल रॉय हुए ब्रेन स्ट्रोक का शिकार, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती
बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की सांख्या 35,091 है जो शनिवार के 36,578 की अपेक्षा कम है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,454 नये मामले सामने आए थे, मंगलवार को यह आंकड़ा 6,224, बुधवार को 5,246 एवं गुरुवार को 5,475 था। शुक्रवार एवं शनिवार को आंकड़ा क्रमश: 5,482 एवं 4,998 था।
 
राजधानी में रविवार को कोविड—19 निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 5,441 हो गयी जबकि शनिवार इसकी संख्या 5,331 थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड—19 अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या 18,661 है जिनमें से 10,418 रिक्त हैं।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा था कि कोविड-19 टीका उपलब्ध होने के बाद राजधानी में रहने वाले लोगों के कुछ हफ्तों में टीकाकरण के लिये दिल्ली के पास पर्याप्त बुनियादी ढांचा एवं उपकरण है ।
 
जैन ने संवाददाताओं से कहा था, 'टीके के भंडारण के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हमारे पास बड़ी तादाद में स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध है- जैसे मोहल्ला क्लिनिक, पॉली क्लिनिक एवं अस्पताल आदि, जहां कोविड—19 टीका लोगों को लगाया जा सकता है।'

मंत्री ने कहा, 'एक बार वैक्सीन उपलब्ध हो जाता है तो हम दिल्ली की पूरी आबादी को कुछ हफ्तों में टीका लगा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली चूंकि राष्ट्रीय राजधानी है इसलिये टीका वितरण में इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख
More