नई दिल्ली। टाटा ट्रस्ट्स ने कहा कि वह 4 सरकारी अस्पतालों का उन्नयन कर उन्हें कोविड-19 अस्पताल में बदल रही है। इनमें 2 अस्पताल महाराष्ट्र के और 2 उत्तरप्रदेश के हैं।
टाटा ट्रस्ट्स ने बयान में कहा कि इन अस्पतालों के बाह्य रोगी और आंतरिक रोगी दोनों विभागों में स्थायी सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। ये सुविधाएं कोविड-19 की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के बाद भी इन स्थानों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देती रहेंगी।
बयान के मुताबिक इसमें महाराष्ट्र के सांगली स्थित 50 बिस्तर, बुलढाना स्थित 106 बिस्तर, उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित 168 बिस्तर और गोंडा स्थित 106 बिस्तरों के अस्पताल का उन्नयन किया जा रहा है।टाटा ट्रस्ट्स की कोशिश इन अस्पतालों का उन्नयन कर 15 जून, 2020 तक सरकारों को सौंप देने की है।