Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वैज्ञानिकों ने खोजा 20 मिनट में एंटीबॉडी की जांच का तरीका, कोरोना जांच में आएगी तेजी

हमें फॉलो करें वैज्ञानिकों ने खोजा 20 मिनट में एंटीबॉडी की जांच का तरीका, कोरोना जांच में आएगी तेजी
, गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (22:26 IST)
लॉस एंजिल्स। वैज्ञानिकों ने कोविड-19 बीमारी के कारक सार्स-सीओवी-2 वायरस के एंटीबॉडी का सटीक तरीके से पता लगाने के लिए नई जांच विकसित की है जिसका परिणाम महज 20 मिनट में मिल जाता है। इस जांच के संबंध में अध्ययन 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

 
यह मौजूदा समय में उपलब्ध बेहद सटीक जांच जितनी ही भरोसेमंद है, साथ ही यह कम जटिल है और जांच का परिणाम जल्दी आ जाता है। सीरोलॉजिकल जांच के लिए 'गोल्ड स्टैंडर्ड' बेहद जटिल प्रयोगशाला पद्धति 'एलिसा' का उपयोग होता है। इसमें 4 से 6 घंटे का समय लगता है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता के संबंध में णवत्तापूर्ण जानकारी देता है।
 
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि सामान्य जांच स्ट्रिप के उपयोग से परिणाम जल्दी आता है लेकिन वह ज्यादा भरोसेमंद नहीं होता और न ही शरीर में एंटीबॉडी के स्तर की सटीक जानकारी दे पाता है। लेकिन जांच का यह नया तरीका कि 'बायोलेयर इंटरफेरोमेट्री इम्यूनोसॉरबेंट एसेस' (बीएलआई-आईएसए) 20 मिनट से भी कम समय में शरीर में एंटीबॉडी के स्तर का सटीक पता लगा लेता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Walmart 2027 तक भारत से करेगी 10 अरब डॉलर का निर्यात, नौकरियों की होगी भरमार