Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Covid 19 : चीन में फिर बढ़े संक्रमण के मामले, बाली घरेलू पर्यटकों के लिए खुला

हमें फॉलो करें Covid 19 : चीन में फिर बढ़े संक्रमण के मामले, बाली घरेलू पर्यटकों के लिए खुला
, शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (12:23 IST)
बीजिंग। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चीन के शिनजियांग प्रांत की राजधानी में यात्रा प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। संक्रमण के उच्च खतरे वाले क्षेत्रों से उरुमकी आने वाले लोगों के लिए 2 सप्ताह का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं कम खतरे वाले क्षेत्रों से आने वाले लोगों को स्वस्थ होने का सबूत देना होगा। स्थानीय लोगों को शहर में ही रहना है और अगर वे बाहर जाना चाहते हैं तो उन्हें स्वस्थ होने का सबूत देना होगा।
मध्य जुलाई से शिनजियांग के उरुमकी में संक्रमण के 600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें से 112 नए मामले शुक्रवार को सामने आए हैं। हांगकांग में संक्रमण का तीसरा दौर जारी है। यहां शुक्रवार को 150 नए मामले सामने आए हैं। अब तक हांगकांग में 3,151 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 25 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को अधिकारियों ने रेस्तरां या भोजनालयों में बैठकर खाने पर प्रतिबंध को संशोधित करते हुए यहां सीमित समय और कम संख्या में लोगों के बैठने के साथ इसे चलाने की मंजूरी दे दी।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने पर विक्टोरिया के प्रीमियर डैनियल एंड्रूज ने चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, वहीं मेलबोर्न और पड़ोसी अर्द्ध ग्रामीण जिले में 6 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था जिसका आधा समय बीत चुका है।
 
इंडोनेशिया के बाली को 4 महीने के लॉकडाउन के बाद शुक्रवार को घरेलू पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेचैन बाली के गवर्नर ने सार्वजनिक गतिविधियों पर लागू प्रतिबंध में 3 सप्ताह पहले से रियायत देना शुरू कर दिया था। दक्षिण कोरिया में संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से ज्यादातर विदेश से आ रहे लोगों से जुड़े हैं। देश में अब तक संक्रमण के 14,305 मामले आ चुके हैं और 301 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनाकाल में प्री प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों की भी होगी ऑनलाइन क्लास