कोरोना से राहत, 24 दिन बाद देश में 3.11 लाख नए मामले, तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं कोरोना मरीज

Webdunia
रविवार, 16 मई 2021 (10:52 IST)
नई दिल्ली। भारत को कोरोना के कहर से अब राहत मिलती दिखाई दे रही है। 24 दिन बाद देश में 1 दिन में कोविड-19 के 3.11 लाख नए मामले सामने आए। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,46,84,077 हो गई। नए मरीजों की तुलना में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। एक्टिव मरीज भी कम हो रहे हैं। हालांकि मृतकों की संख्‍या जरूर चिंता का विषय बनी हुई है। 

ALSO READ: भारत में क्या है कोरोना वैक्सीनेशन का गणित...
टॉप 3 राज्यों का हाल : कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले कर्नाटक, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु से आ रहे हैं। इनमें से 2 राज्य दक्षिण के हैं। कर्नाटक में 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,664 नए मामले सामने आए राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21,71,931 तक पहुंच गई।
 
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर तेजी से कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 34,848 नए मामले दर्ज किए गए। अब तक 53,44,063 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 960 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 80,512 पर पहुंच गई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 33,658 नए मामले सामने आए जबकि 303 और मरीजों की मौत हुई।
 
क्या कहती है स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,11,170 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 4,077 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,70,284 पर पहुंच गई है।
 
कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 36,18,458 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर में सुधार हुआ है। अब तक कुल 2,07,95,335 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यह कुल मरीजो का 84.25 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 15 मई तक 31,48,50,143 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,32,950 नमूनों की शनिवार को जांच की गई।

क्या है वैक्सीनेशन का हाल : देश में वैक्सीनेशन के लिए 21.26 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें से 7,53,60,510 करोड़ लोग 18 से 44 वर्ष के बीच के हैं जबकि 13,72,81,236 करोड़ 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं। अब तक देश में कोरोना की 18,15,53,433 करोड़ खुराके दी जा चुकी है। इनमें से 14,11,39,270 करोड़ को पहली और 4,04,14,163 को दोनों खुराकें दी जा चुकी है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख
More