Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में उछाल, 24 घंटों में आए 1204 नए केस

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (21:28 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 4.64 प्रतिशत रहा। कोरोना महामारी से 1 व्यक्ति की जान गई। कोरोना के मामलों को बढ़ता देख दिल्ली सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,011 नए मामले सामने आए थे और एक संक्रमित की मृत्यु हो गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार ने तय किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने समेत अन्य कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन के लिए अभियान तेज किया जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजधानी के 11 जिलों में इस तरह के नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए अभी तक 70 से अधिक प्रवर्तन दल बनाये गये हैं।
 
उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने तथा टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से जन जागरुकता अभियान चलाये गये हैं। दक्षिण दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटाये जाने के बाद लोग बेफिक्र हो गए थे लेकिन सरकार ने जुर्माना फिर से लगा दिया है और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि सभी 11 जिलों में कम से कम छह प्रवर्तन दल बनाए गए हैं। कुछ जिलों में 8-9 दल भी हैं और इस तरह इस समय पूरे शहर में 70 से ज्यादा प्रवर्तन दल सक्रिय हैं।
 
मुंबई में 102 मामले : मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नये मामले सामने आए, जो कि इस साल 27 फरवरी के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। शहर में अब तक संक्रमण के कुल 10,59,433 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक, मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और शहर में अब तक इस घातक वायरस के कारण 19,562 लोग जान गंवा चुके हैं। मुंबई में पिछले दो दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुना से अधिक बढ़ गई क्योंकि रविवार को शहर में 45 मामले दर्ज किए गए थे। मुंबई में इस साल 27 फरवरी को संक्रमण के 103 मामले सामने आए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More