देश में तेजी से घट रहे हैं कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 2 लाख के करीब

Webdunia
मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (11:42 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है और सक्रिय मामले घटकर 2 लाख के करीब रह गए हैं वहीं इससे होने वाली मौतों की दैनिक संख्या दूसरे दिन भी 150 से नीचे रही।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10,064 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 81 हजार से अधिक हो गई है। इस दौरान 17,411 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 28 हजार 753 हो गई और सक्रिय मामले 7484 कम होकर 2,00,528 रह गए हैं।
 
पिछले 24 घंटो के दौरान 137 मरीजों की जानें गई और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 556 हो गया है। इससे पहले सोमवार को मौतों की संख्या 145 रही।
 
देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.66 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.90 रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 1965 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या 51,887 रह गई है। वहीं 3854 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 18.90 लाख से अधिक हो गई है जबकि 35 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,473 हो गया है।
 
केरल में भी सक्रिय मामले 592 घटे हैं और इनकी संख्या 68,617 रह गई है। राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 7.79 लाख हो गया है वहीं 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3480 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2335 रह गई है। वहीं दूसरे दिन भी आठ और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,754 हो गई है। दिल्ली में 6.19 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 547 कम हुए हैं और इनकी संख्या 8052 रह गई है।
 
राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,175 हो गया है तथा अब तक 9.12 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1713 रह गए हैं। वहीं 7141 लोगों की जानें जा चुकी है और 8.77 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
 
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 250 कम होकर 8631 रह गए। इस महामारी से 8580 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.79 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5725 रह गई है तथा अभी तक 12,272 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8.13 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 1742 रह गए हैं, वहीं 3.29 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1901 हो गई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4005 रह गये हैं और 1581 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.86 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
 
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 190 कम होकर 6893 रह गए हैं और 10,063 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.48 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 159 घटकर 2458 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.62 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5509 मरीजों की जान जा चुकी है।
 
मध्यप्रदेश में सक्रिय मामले 239 कम हुए हैं और इनकी संख्या 6160 रह गई है तथा अब तक 2.41 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3756 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 837 घटकर 5995 रह गए हैं। राज्य में 2.84 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं चौथे दिन भी सात और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3565 हो गई है।
 
गुजरात में सक्रिय मामले 6193 रह गए हैं तथा 4367 लोगों की मौत हुई है और 2.45 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 514 घटकर 3308 रह गए हैं। राज्य में कोरोना से 1460 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.53 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
 
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2989, राजस्थान में 2750, जम्मू-कश्मीर में 1922, उत्तराखंड में 1617, असम में 1075, झारखंड में 1054, हिमाचल प्रदेश में 967, गोवा में 756, पुड्डुचेरी में 643, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 366, चंडीगढ़ में 330, मेघालय में 144, सिक्किम में 130, लद्दाख में 128, नागालैंड में 88, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More