Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Life in the times of corona: इस आदमी ने कोरोना में 100 क‍िलो बढ़ा ल‍िया वजन

हमें फॉलो करें Life in the times of corona: इस आदमी ने कोरोना में 100 क‍िलो बढ़ा ल‍िया वजन
, शनिवार, 13 जून 2020 (17:03 IST)
लॉकडाउन में घर में बैठे लोग स‍िर्फ खा-पी रहे और आराम कर रहे हैं। ऐसे में लोग बेतहाशा तरीके से मोटे हो रहे हैं क्‍योंक‍ि ज‍िम बंद है और इसके साथ ही क‍िसी तरह के व्‍यायाम की कोई व्‍यवस्‍था फ‍िलहाल उपलब्‍ध नहीं हैं।

ऐसे में ज्‍यादा से ज्‍यादा क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि का वजन क‍ितना बढ़ सकता है। लेक‍िन चीन के वुहान के एक शख्‍स में घर में बैठे बैठे और आराम करते करते 100 कि‍लो वजन बढ़ा ल‍िया।  इस वजह से उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करवाने के समय इस व्यक्ति का वजन 280 किलोग्राम था।

चीन में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण वुहान शहर लगभग पांच महीनों तक बंद था। इस दौरान घर में कैद 26 साल के इस व्यक्ति के वजन में 100 किलो की बढ़ोत्तरी हो गई। दरअसल कोरोना वायरस के मरीजों के अस्‍पताल में भीड़ की वजह से इस व्यक्ति ने अपना इलाज करवाने में भी देरी की थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार इसका खुलासा तब हुआ जब अचानक ज्यादा वजन होने के कारण 280 किलोग्राम के झोउ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि झोउ इस समय वुहान शहर के सबसे ज्यादा वजन वाले व्यक्ति हो गए है। झोउ शहर के एक इंटरनेट कैफे में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें पांच महीने तक घर में कैद रहना पड़ा। इस दौरान वजन बढ़ गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर व लद्दाख के अग्रिम इलाकों में covid 19 संक्रमण का कोई मामला नहीं