वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अगले सप्ताह से बाजार में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगे।
ट्रंप ने जॉर्जिया के वाल्डोस्टा में एक रैली को संबोधित करते कहा कि वैक्सीन बाजार में आने वाला है। इसके इतनी जल्दी तैयार हो जाने को लेकर किसी ने नहीं सोचा होगा। ज्यादातर लोगों को लगा होगा कि इसे बनने में 5 वर्ष लगेंगे। लेकिन हमने इसे 7 महीने में तैयार कर दिया। अगले सप्ताह से यह बाजार में आ जाएगा।
अमेरिका की रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) समिति ने स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सिंग होम के कर्मचारियों को सबसे पहले टीका लगाने के लिए अनुशंसा की है।
सीडीसी के मुताबिक दिसंबर के अंत तक एजेंसी को लगभग चार करोड़ कोविड-19 वैक्सीन के डोज के तैयार होने की उम्मीद है। (वार्ता)