नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ओडीशा के पुरी में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रथ यात्रा और इससे संबंधित गतिविधियों पर रोक लगा दी।
शीर्ष अदालत ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित को ध्यान में रखते हुए इस साल पुरी में रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती।
न्यायालय ने कहा कि अगर हम इस साल रथ यात्रा की अनुमति देंगे तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे। महामारी के दौरान इतना बड़ा समागम आयोजित नहीं हो सकता।