बड़ी खबर...इंदौर में पुलिस पर हमले का आरोपी Corona पॉजिटिव जबलपुर के अस्पताल से फरार

विकास सिंह
रविवार, 19 अप्रैल 2020 (20:51 IST)
जबलपुर। इंदौर के चंदन नगर इलाके में पुलिस टीम पर हमले करने का कोरोना पॉजिटिव आरोपी रविवार को जबलपुर के अस्पताल से फरार हो गया है। मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना के पॉजिटिव एनएसए कैदी जावेद खान का पता लगाने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने फरार कैदी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।
 
रविवार को सभी कोरोना पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से मेडिकल कॉलेज के ही सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट करते समय अवसर का लाभ उठाकर जावेद खान भाग निकला है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। 
 
जिले की सभी चेक पोस्ट को जावेद खान के भागने की तत्काल सूचना दे दी गई है। चेक पोस्ट और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी नाकों, पुलिस चौकियों एवं पुलिस थानों को वाहनों की सघन तलाशी के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि जावेद को फिर से पकड़ा जा सके।
 
जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने भी फरार कोरोना पॉजिटिव जावेद खान को तलाश करने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि वह अन्य लोगों को संक्रमित न कर दे। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से इस फरार पॉजिटिव कैदी के दिखाई पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को या सम्बन्धित पुलिस थाने को देने का आग्रह किया है।
 
पुलिस ने जारी किया इनामी विज्ञापन : फरार जावेद के लिए जबलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन शेयर किया, जिसमें जावेद की तस्वीर के साथ ही 10 हजार रुपए के इनाम का जिक्र है। पुलिस ने आम लोगों के लिए मोबाइल नंबर जारी किए, जिन पर सूचना दी जा सकती है। ये मोबाइल नंबर हैं 9479994001, 7049113900, 7949112101 और 7587616172।

गढ़ा थाना प्रभारी सफीक खान निलंबित : कलेक्टर भरत यादव ने इंदौर के पत्थरबाज जावेद खान के फरार होने के लिए पुलिस की लापरवाही के लिए गढ़ा थाना प्रभारी सफीक खान और ड्यूटी में लगे चार अन्य आरक्षक को भी निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है। फिलहाल जावेद पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चंदन नगर में पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इन्हीं में जावेद भी शरीक था। जावेद पर रासुका की कारवाई करते हुए उसे जबलपुर जेल भेज दिया गया था। जबलपुर में जब उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला, तभी से उसका उपचार किया जा रहा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More